Amitabh Bachchan के बाद अब Aamir Khan रजनीकांत संग आएंगे नजर, 29 साल पहले इस फिल्म में साथ किया था काम

इन दिनों रजनीकांत सिनेमाघरों पर अपना धमाल मचा रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। वही अब ऐसी खबर आ रही हैं कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म में वो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि दोनों कौन सी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।

coolie

coolie

इन दिनों रजनीकांत सिनेमाघरों पर अपना धमाल मचा रहे हैं। बता दें 10 अक्टूबर को एक्टर की फिल्म वेट्टैयन रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। बता दें रजनीकांत की फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। वही अब ऐसी खबर आ रही हैं कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म में वो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ नजर आने वाले हैं। जी हां। आमिर खान जल्द ही अपने पार्ट की शूटिंग शुरू भी करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर कब अपनी शूटिंग शुरू करने वाले हैं और किस फिल्म में वो रजनीकांत के साथ नजर आने वाले हैं।

इस दिन से शुरू करेंगे फिल्मों की शूटिंग

रजनीकांत और लोकेश कनगराज की कुली मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान नजर आने वाले हैं इसलिए फैंस इस फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें खबर के अनुसार आमिर खान 15 अक्तूबर, 2024 से शुरू होने वाले शूटिंग शेड्यूल में शामिल होंगे। अब इस खबर को सुनकर फैंस बहुत खुश हैं।

इस फिल्म में साथ आए थे नजर

बता दें आमिर खान और रजनीकांत पहले भी साथ नजर आ चुके हैं। बता दें दोनों ही सुपरस्टार एक साथ पहले 1995 की फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे अब दोनों सुपरस्टार की जोड़ी दोबारा साथ आने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर खान का ये सिर्फ कैमियो का ही रोल है। इस फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र और सौबिन शाहिर भी नजर आने वाले हैं। लोकेश कनगराज की कुली एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म में नागार्जुन विलेन का रोल निभाने वाले हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म वेट्टैयन से भी ज्यादा डबल धमाल करने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited