Kantara को ब्लॉकबस्टर बनाने के बाद मेकर्स इस धमाकेदार फिल्म से उठाएंगे पर्दा, फर्स्ट लुक देख दंग रह गए दर्शक

कांतारा (Kantara) फिल्म अपने बेहतरीन कहानी के लिए जानी जाती है। हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर आने वाले नए प्रोजेक्ट का एक दिलचस्प पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने ऐलान किया है वो कल यानी 16 नवंबर को एक नई फिल्म से पर्दा उठाएंगे।

Kantara

Kantara

कांतारा (Kantara) फिल्म अपने बेहतरीन कहानी के लिए जानी जाती है। फैंस कांतारा: चैप्टर 1(Kantara: Chapter 1) का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। पोस्टर देखकर लग रहा है कि आने वाली फिल्म कांतारा जितनी धमाकेदार होने वाली है।

हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर आने वाले नए प्रोजेक्ट का एक दिलचस्प पोस्टर रिलीज किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है: "जब आस्था को चुनौती दी जाती है, तो वह प्रकट होता है। पहली झलक 16 नवंबर को दोपहर 3:33 बजे आएगा सामने।" अब इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इंतजार कर रहे हैं कि मेकर्स कौन सी नई फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। इस पोस्टर में एक हाथ नजर आ रहे है, जिसमें बड़े-बड़े नाखून है और हाथ में सोने के आभूषण नजर आ रहे हैं।

कांतारा को मिला था अवॉर्ड

फैंस ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1 का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 'कंतारा: चैप्टर 1' कदंब काल को एक्सप्लोर करेगी। ये फिल्म कर्नाटक के कदंब कालखंड में सेट है। वही कांतारा 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड भी मिला था।।

प्रभास के साथ तीन फिल्म

कुछ दिनों पहले होम्बले फिल्म्स ने पोस्टर शेयर कर जानकारी दी थी कि वो प्रभास के साथ तीन फिल्म लेकर आ रहे हैं। प्रभास ने तीन फिल्मों के लिए एक प्रोडक्शन कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। इन तीन फिल्मों के जरिए वो साल 2025 के बाद आने वाले तीन सालों को अपने नाम करने और बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की कोशिश में हैं।

ये भी पढ़ें: इन फिल्मों ने Suriya को बनाया बॉक्स ऑफिस का 'सिंघम', Kanguva से किया सबसे बड़ा धमाका

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited