KGF 2 की सफलता के बाद 'सालार पार्ट 1' बनाने में रह गई थी कमी, प्रशांत नील ने कहा-'दूसरे पार्ट होगा मेरा बेस्ट...'
'सलार पार्ट 1: सीजफायर' 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही फैंस ने सालार 2 की मांग तेज कर दी थी। अब सालार 2 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि निर्देशक प्रशांत नील ने सालार 2 को लेकर क्या नई जानकारी फैंस को दी है।
Salaar 2
प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राजासाब' को लेकर चर्चा में बने हुऐ हैं। फैंस इस फिल्म के अलावा प्रभास की 'सालार 2' का भी इंतजार कर रहे हैं। बता दें 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई, जिसके बाद से ही फैंस ने सालार 2 की डिमांड कर दी थी। अब सालार 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है ये बड़ा अपडेट।
'सलार पार्ट 1: सीजफायर' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उठा दिया था। इस फिल्म ने 750 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब फैंस बेस्रबी से 'सालार पार्ट 2-शौर्यांग पर्वम' का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने इसके दूसरे पार्ट का खुलासा किया है। निर्देशक प्रशांत नील ने कहा-"सालार 2 अब तक की मेरी सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक होगी।" उन्होंने फैंस से वादा किया है कि 'सालार 2' में उनकी अब तक की कुछ बेहतरीन कहानियां होगी। प्रशांत नील ने कहा-"मैं सालार 2 को सबसे बेहतरीन तरीके से बनाऊंगा जैसा मैं क्या कोई भी नहीं सोच सकता। मेरी ये फिल्म देखने के बाद दर्शकों भी सोचेंगे कि हमने तो ये सोचा भी नहीं था। मैं हर चीजों को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं रहता हूं, लेकिन 'सालार 2' को लेकर मैं बहुत ज़्यादा कॉन्फिडेंट हूं।
सालार 2 बेस्ट फिल्म मानने का फैसला
प्रशांत नील ने कहा-"मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूँ। मैं इस बात से थोड़ा निराश हूं कि मैंने पहले पार्ट में कितना प्रयास किया। मैं केजीएफ 2 के आने पर थोड़ा संतुष्ट था, लेकिन जब से ऐसा हुआ, मैंने सालार 2 को अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक बनाने का फैसला किया।" प्रभास की सालार 2 फ्लोर पर जा चुकी है। इस फिल्म की काफी हिस्से की शूटिंग पूरी भी हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Sonakshi Sinha को शौहर जहीर इकबाल ने समंदर में दिया धक्का! लहरों के बीच फंसी एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल
Rajesh Khanna को कहा घमंडी Amitabh Bachchan के सिर चढ़ गई थी सफलता, मौसमी चटर्जी ने खोले सुपरस्टार्स के राज
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के खिलाफ रजत और करण ने बनाया समीकरण, ईशा के लिए अविनाश के प्यार पर उठे सवाल
एक साथ काम करने वाले हैं आमिर खान और रणबीर कपूर? इस फोटो के वायरल होते ही आसमान छूने लगी फैंस की एक्साइटमेंट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में जल्द आएगा जनरेशन लीप, TRP के खातिर बाहर होंगे भाविक शर्मा और हितेश भारद्वाज?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited