Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Pushpa 2: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक्टर-एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर दी है।
Thama
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। हाल ही में आईं रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। बता दें प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने आयुष्मान खुराना को एक खास नोट भेजा है जिसकी फोटो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इस खास नोट में लिखा है-"मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में आपका स्वागत है। आयुष्मान से बेहतर ‘अनडेड’ थामा कोई और नहीं निभा सकता। हमें पता है कि आपको यह किरदार निभाने में खूब मजा आएगा।” इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखाई देने वाली है। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने भी अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए पहले दिन झलक शेयर की हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
‘थामा’ हॉरर फिल्म के साथ-साथ रोमांटिक फिल्म भी होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आने वाले हैं। थामा फिल्म का निर्देशन आदित्य सर्पोतदार कर रहे हैं। थामा को दिनेश विजान और अमर कौशिक प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि मैडॉक फिल्म्स की इस साल की शुरुआत में मुंज्या रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था।
पुष्पा 2 की कितनी हुई कमाई
रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 05 दिंसबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया है। अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन ही दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited