व्हीलचेयर वाला वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा-'मेरे पैर में तीन फ्रेक्चर हैं...'

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर नजर आईं थी और लंगड़ाते हुए छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी।

Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर नजर आईं थी और लंगड़ाते हुए छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी। अब रश्मिका मंदाना ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

हाल ही में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर लिखा-" अभी मैं अपनी आने वाली फिल्म छावा का प्रमोशन कर रही हूं। महारानी येसुबाई का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश और सम्मानित हूं। वह अपने लोगों को अपना दर्द नहीं दिखाएगी और ना ही मैं दिखाऊंगी। हमेशा की तरह इस सबके बीच मुस्कुराती रही। मुझे पैर में 3 फ्रैक्चर हैं और मांसपेशी फटी हुई है। 2 हफ्तों से मैंने अपना पैर नीचे नहीं रखा है। मैं खुद के पैर में खड़े होने को मिस कर रही हूं।"

एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस को चिंता हो रही है। इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने लिखा-जल्द ठीक हो जाओ रैश। छावा से थामा जल्द ही है। दूसरे ने लिखा-रशु जल्दी ठीक हो जाओ। तीसरे ने लिखा-मेरी लव लाइफ जल्दी ठीक हो जाओ। फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। रश्मिका छावा के बाद सलमान की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी। रश्मिका 'द गर्लफ्रेंड' और थामा में भी शामिल होंगी।

End Of Feed