Agathiya Teaser: राशि खन्ना की 'अगथिया' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी फिल्म

Agathiya Teaser: जीवा और राशि खन्ना स्टारर फिल्म ‘अगथिया’ का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं। ‘अगथिया’ का टीजर रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर है। इस फिल्म में जीवा और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म का टीजर कब रिलीज होने वाला है।

Agathiya Teaser

Agathiya Teaser: जीवा और राशि खन्ना स्टारर फिल्म ‘अगथिया’ का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं। ‘अगथिया’ का टीजर रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस फिल्म के निर्माता अनीश देव और डॉ इशारी के गणेश हैं। वहीं 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल' में जीवा और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

इस का फिल्म का लेखन और निर्देशन पी ए विजय ने किया है। फिल्म के सभी गाने भी निर्देशक पी ए विजय ने लिखे है। इस दमदार टीजर में भूत बंगले की कहानी दिखाई है। इस टीजर के एक-एक सीन्स को देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल' में तमिल फिल्मों के बड़े स्टार जीवा, राशि खन्ना और तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम से साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का उम्दा प्रदर्शन करने वाले ऐक्टर अर्जुन सारजा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू, ऐक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।

‘अगथिया’ का 1 मिनट 13 सेकंड का टीजर काफी रहस्यमयी और इंटरेस्टिंग है। टीजर की शुरुआत में विशाल समुद्र की लहरों को ड्रोन शॉट्स के जरिए दर्शाते हुए किनारे पर घने पेड़ों के बीच से होते हुए एक घर में बैठे हुए एक व्यक्ति को दिखाया गया है जो स्टडी टेबल पर हाथ में मैग्नीफ़ाइंग ग्लास से एक पुरानी पुस्तक में कुछ खोजने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में आवाज चल रही है जिसमें 84 साल पहले सन 1940 में किसी बंगले में हुई किसी दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है।

End Of Feed