Aishwarya-Dhanush divorce: चेन्नई फैमिली कोर्ट 27 नवम्बर को सुनाएगा तलाक पर फैसला
Aishwarya-Dhanush divorce: साउथ कलाकार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत 21 नवम्बर के दिन चेन्नई फैमिली कोर्ट में पहुंचे, जहां दोनों ने अलग होने की इच्छा जाहिर की। चेन्नई फैमिली कोर्ट ने दोनों तरफ की बात सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसे 27 नवम्बर के दिन सुनाया जाएगा।
Aishwarya-Dhanush divorce: साउथ फिल्म स्टार धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ साल 2022 में अलग होने का ऐलान किया था। दोनों ने साथ में मिलकर ये फैसला लिया था कि अब ये साथ में नहीं रह सकते हैं और अलग होना ज्यादा बेहतर रहेगा। धनुष-ऐश्वर्या ने अलग होने का ऐलान करके कोर्ट में तलाक के लिए पेपर डाले थे, जिस पर चेन्नई फैमिली कोर्ट ने 21 नवम्बर के दिन सुनवाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट में धनुष और ऐश्वर्या दोनों ने ही अलग होने की इच्छा जाहिर की है। सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने फैसला 27 नवम्बर तक के लिए सुरक्षित कर लिया है। 27 नवम्बर के दिन चेन्नई फैमिली कोर्ट धनुष-ऐश्वर्या के तलाक पर फैसला सुना सकती है।
कलाकार धनुष ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। इनकी शादी 17-18 साल तक अच्छी चली लेकिन उसके बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। दोनों ने साथ में मिलकर स्टेटमेंट जारी किया, जिसने लोगों को चौंका दिया। स्टेटमेंट में दोनों ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'हम दोनों 18 साल तक दोस्त, कपल और माता-पिता के रूप में साथ रहे। हमने हमेशा एक-दूसरे के बारे में अच्छा सोचा है। इस सफल में हम दोनों ने काफी कुछ सीखा, समझा और एडजस्ट किया लेकिन आज हम ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां से हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। हम लोग एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले रहे हैं ताकि हमें खुद को समझने का वक्त मिल पाए। कृप्या हमारे फैसले का सम्मान करें और दुख के इस समय में हमारी निजता का सम्मान करें।'
बताते चलें कि धनुष और ऐश्वर्या के दो बच्चे हैं। तलाक लेने के बाद भी ये दोनों साथ में मिलकर उनका पालन-पोषण करेंगे। धनुष और ऐश्वर्या ने फैसला लिया है कि इनके अलग होने का असर बच्चों की परवरिश पर नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited