Ajayante Randam Moshanam रिलीज होते ही हुई पाइरेसी का शिकार, निर्देशक ने वीडियो शेयर कर कहा- ये थिएटर मालिकों की है साजिश

Ajayante Randam Moshanam: टोविनो थॉमस की फिल्म अजयंते रंदम मोशनम (ARM) 12 सितंबर 2024 को रिलीज हुई है। रिलीज के 6 दिन बाद ही ये फिल्म अब पाइरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म बहुत सारे प्लेटफार्म पर लीक हो गई है और आसानी से लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध है।

Ajayante Randam Moshanam

Ajayante Randam Moshanam

Ajayante Randam Moshanam: टोविनो थॉमस की फिल्म अजयंते रंदम मोशनम (ARM) 12 सितंबर 2024 को रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिल्म के रिलीज के 6 दिन बाद ही ये फिल्म अब पाइरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म बहुत सारे प्लेटफार्म पर लीक हो गई है और आसानी से लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध है।

हाल ही में टोविनो थॉमस ने कहा कि जो वीडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं उसकी क्वालिटी इतनी साफ है कि उस वीडियो की रिकॉर्डिंग बिना हिले हुई है। एक्टर का कहना है कि ऐसी शूटिंग करना बिना थिएटर मालिकों की जानकारी के बिना संभव नहीं है। इतनी लंबी फोन फिल्म की रिकॉर्डिंग बिना ट्राइपॉड का उपयोग किए असंभव है। टोविनो ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच शुरू की जानी चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि फिल्म ऑनलाइन कैसे लीक हुई।

टेलीग्राम पर फिल्म देखता हुआ शख्स

हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक जितिन लाल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपको झटका लगेगा। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स आराम से बैठकर टेलीग्राम पर ये फिल्म को अपने फोन पर देख रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निर्माता ने लिखा-एक दोस्त ने मुझे यह भेजा है.. दिल दहला देने वाला।

कितनी हुई फिल्म की कमाई

टोविनो थॉमस की अजयंते रंदम मोशनम बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। इस फिल्म में टोविनो थॉमस के अलावा कृति शेट्टी भी नजर आई है। इस फिल्म ने अभी तक 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है। बता दें ये पहला मामला नहीं कि कोई फिल्म रिलीज के तुरंत बाद लीक हुई हो इसके पहले भी कई फिल्में लीक हुई थी।

ये भी पढ़ें : फर्राटेदार तमिल बोलीं Janhvi Kapoor इमोशनल हुए Jr NTR, वीडियो देख लोगों ने कहा- श्रीदेवी की परछाईं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited