Ajith Kumar ने रेसिंग ट्रैक पर अपनी पत्नी शालिनी को किया LIPLOCK, दुबई में लहराया जीत का परचम

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार अपने बेस्ट एक्टिंग के साथ-साथ बेस्ट कार रेसिंग के लिए भी जाने-जाते हैं। एक्टर ने फुल एनर्जी के साथ कार रेस में भाग लिया और वे जीते भी गए। अब एक्टर का जीत के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर अपनी पत्नी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Ajith Kumar

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार अपने बेस्ट एक्टिंग के साथ-साथ बेस्ट कार रेसिंग के लिए भी जाने-जाते हैं। हाल ही में एक्टर प्रैक्टिस के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी और प्रैक्टिस जारी रखी। एक्टर ने फुल एनर्जी के साथ कार रेस में भाग लिया और वे जीते भी गए। अब एक्टर का जीत के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जीत हासिल करते ही एक्टर ने रेसिंग ट्रैक पर ही अपनी पत्नी को गले लगाया और किस किया, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें अजित कुमार रेसिंग बाय बास कोएटेन ने 991 कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया है। ये सभी के लिए एक गर्व की बात है। हाल ही में एक्टर के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। चंद्रा ने कहा, 'ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद यह एक शानदार वापसी है'।

आर माधवन ने व्यक्त की खुशी

अजित कुमार की जीत में साउथ और बॉलीवुड स्टार आर माधवन भी नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अजित कुमार के शानदार प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर एक क्लिप के साथ पोस्ट किया, 'बहुत गर्व है.. क्या आदमी है। अजित कुमार ने कमाल कर दिया'।

End Of Feed