अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' पर लगा 'कॉपी' करने के आरोप, निर्माता ने तोड़ी चुप्पी
अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म की कहानी को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म पर चोरी का आरोप लगा है। आइए जानते हैं किसने इस फिल्म पर कॉपीराइट का आरोप लगाया है और इस फिल्म की कितनी कमाई हो गई है।

Ajith Kumar
अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' इस समय बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर सनी देओल की फिल्म जाट से हो रही है। अब इस फिल्म में कॉपी करने का आरोप लगा है। आइए जाते हैं कि मामला क्या है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कथित तौर पर अपने गानों के उनऔथोरिजेड इस्तेमाल के लिए 5 करोड़ रुपये का भारी मुआवजा मांगा है और आधिकारिक माफी भी मांगी है। नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मैथरी मूवी मेकर्स के गुड बैड अग्ली के निर्माता यालामनचिली रविशंकर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हमने प्रोटोकॉल का पालन किया है
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के मेकर ने कहा-"हमने फिल्म में इस्तेमाल किए गए गानों के लिए सभी म्यूजिक लेबल से अनुमति ले ली है। लेबल के पास अधिकार हैं, इसलिए हमने प्रोटोकॉल का पालन किया है और उनसे एनओसी ली है। हमने नियमानुसार काम किया है।"
ये गानों पर लगा आरोप
इलैयाराजा ने आरोप लगाया है कि मेकर्स ने उनके तीन गाने गुड बैड अग्ली में बिना मंजूरी के इस्तेमाल किए गए थे। इनमें सकलकला वल्लावन से इलमई इधो इधो, नट्टुपुरा पट्टू से ओथा रूबायुम थारेन और विक्रम से एन जोड़ी मंजा कुरुवी शामिल हैं।
कितनी हुई फिल्म की कमाई
इस विवाद के बावजूद अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अजित कुमार के साथ त्रिशा कृष्णन , अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर भी लीड रोल में नजर आ रहा हैं। अजित कुमार की फिल्म का कुल कलेक्शन 106 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 63.60 करोड़ रुपए नेट और 74.70 करोड़ रुपए ग्रॉस कमाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Bade Miyan Chote Miyan: वाशु भगनानी ने फिल्म फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'अली अब्बास जफर समझ नहीं पाए...'

अनीता हसनंदानी की पोस्ट ने किया फैंस को हैरान, नागिन एक्ट्रेस ने कहा, माफ करना दोस्तों! विदा ले रही हूं...

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited