Ajith Kumar ले रहे मोटर रेसिंग चैंपियनशिप में भाग, वायरल वीडियो देख फैंस ने कहा- गूसेबंप्स

साउथ स्टार अजित कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर मोटर रेसिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अजित कुमार का गाड़ीयों से बहुत प्रेम है ये हम सभी जानते हैं। अजित कुमार फिल्मों के साथ-साथ रेसिंग के प्रति भी अपना प्यार जारी रख रहे हैं। अजित कुमार इस चैंपियनशिप के लिए दुबई में तैयारी कर रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Ajith Kumar

Ajith Kumar

सही कहा गया है कि उम्र केवल एक नंबर ही है। हाल ही में साउथ स्टार अजित कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर मोटर रेसिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अजित कुमार का गाड़ीयों से बहुत प्रेम है ये हम सभी जानते हैं। हाल ही में एक्टर ने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की पोर्शे 911 जीटी3 आरएस खरीदी थी। अब एक्टर का मोटर रेसिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें एक्टर यूरोपीय जीटी4 चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हैं।
अजित कुमार फिल्मों के साथ-साथ रेसिंग के प्रति भी अपना प्यार जारी रख रहे हैं। अजित कुमार इस चैंपियनशिप के लिए दुबई में तैयारी कर रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया ने पहले इस बात की जानकारी दी थी कि अजित कुमार रेसिंग में वापसी करने वाले हैं।
इन फिल्मों में एक्टर आएंगे नजर
फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया ने पोस्ट करते हुए लिखा था- अजित 2025 में यूरोपीय जीटी4 चैंपियनशिप में भाग लेने का प्लान कर रहे हैं। यूके, यूरोप और मध्य पूर्व में स्थित टीमों के साथ बातचीत चल रही है।" अब ये बात सच हो गई है और एक्टर जल्द ही चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हैं। आपको बता दें ये पहली बार नहीं है। अजित एक बडे रेसर है। 2002 में फॉर्मूला मारुति इंडियन चैंपियनशिप के दौरान चौथे स्थान पर रहने के बाद वे 2003 में रेसिंग ड्राइवर बन गए थे। अजित कुमार जल्द ही फिल्म विदामुयार्ची और गुड बैड अग्ली में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited