Ajith Kumar की Vidaamuyarchi को रिलीज होने से पहले लगा बड़ा झटका, हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस ने लगाया ये आरोप

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के लिए चर्चा में बने हुए हैं। अजित कुमार की विदामुयार्ची 2025 में ही रिलीज होने वाली है, लेकिन ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है। इस फिल्म पर आरोप लगा है कि ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन की रीमेक है।

Vidaamuyarchi

Vidaamuyarchi

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के लिए चर्चा में बने हुए हैं। अजित कुमार की विदामुयार्ची 10 जनवरी 2025 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जिसके तुरंत बाद ही फिल्म एक बड़े विवाद में आ गई है। हाल ही में आई रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि 'विदायामुयार्ची' हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन की रीमेक है। जिस कारण फिल्म पर बड़ा आरोप लगा है।

रिपोर्ट के अनुसार पैरामाउंट पिक्चर्स ने लाइका प्रोडक्शंस पर 150 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। वहीं जब जूम ने प्रामाणिकता की जांच की तो पता चला कि फिल्म के निर्माता लाइका को कोई कॉपीराइट का नोटिस नहीं मिला है। प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने इन अफवाहों को खारिज किया है।

कोई भी इतना पैसा नहीं देता

जूम से बात करते हुए सूत्र ने कहा-"कोई प्रोडक्शन कंपनी किसी दूसरी प्रोडक्शन कंपनी पर 150 करोड़ रुपये का मुकदमा कैसे कर सकती है? यह पूरी तरह से झूठ है। लाइका इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में है, इसलिए उन्हें पता है कि काम करते हैं। इसके अलावा रीमेक के लिए 150 करोड़ रुपये का भुगतान करना बहुत बड़ी रकम है। कोई भी इतना पैसा नहीं देता है, इसलिए बता दें ये झूठ है। "

विदामुयार्ची की रिलीज डेट टली

उन्होंने कहा कि-"विदामुयार्ची का टीजर ब्रेकडाउन के कुछ दृश्यों से मिलते जुलते हैं। सोशल मीडिया पर लोग केवल अनुमान लगा रहे हैं कि यह एक रीमेक है जिस कारण ये अफवाहें उड़ रही है।" 'विदामुयार्ची' मूल रूप से तमिल भाषा में बनाई गई थी और इसे 10 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाना था। हाल ही में निर्माताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-"सभी को नए साल 2025 की शुभकामनाएं! अनिवार्य परिस्थितियों के कारण, विदामुयार्ची की रिलीज को पोंगल से स्थगित कर दिया गया है! कृपया आगे के अपडेट के लिए बने रहें! इंतजार इसके लायक होगा!"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited