Ajith Kumar की फिल्म Good Bad Ugly अगले साल पोंगल पर होगी रिलीज, जून 2024 से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Good Bad Ugly Announcement: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की बड़ी पैन इंडिया फिल्म 'गुड बैड अगली' (Good Bad Ugly) की अनाउंसमेंट हो गई है। अजित कुमार की यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही इसका शूटिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
Ajith Kumar Movie Good Bad Ugly to be Release on pongal 2025
Good Bad Ugly Announcement: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फैन फॉलोइंग का कोई ठिकाना नहीं है। साउथ सुपरस्टार के जितने दीवाने टॉलीवुड में हैं, उतने ही फैंस नॉर्थ इंडिया में भी मौजूद है। सुपरस्टार अजित कुमार के फैंस के लिए अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर की बड़ी पैन इंडिया फिल्म 'गुड बैड अगली' (Good Bad Ugly) की अनाउंसमेंट हो गई है। अजित कुमार (Ajit Kumar) की यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही इसका शूटिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
अजित कुमार (Ajit Kumar) फिल्म की शूटिंग इसी साल जून 2024 में शुरू करने वाले हैं। फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट के साथ ही इसका पोस्ट और रिलीज डेट दोनों ही जारी कर दिए गए हैं। आज अजित कुमार के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
अजित कुमार की बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट
सुपरस्टार अजित कुमार (Ajit Kumar) के फैंस इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद काफी खुश हो गए हैं। यकीनन यह एक्टर के करियर की एक बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बड़ी घोषणा...अजित कुमार - मायथ्री ने 'गुड बैड अग्ली' के लिए हाथ मिलाया... पोंगल 2025 रिलीज... #MythriMovieMakers ने #AjithKumar के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की... इसे #तमिल और #तेलुगु में बनाया जाएगा। Good Bad Ugly टाइटल के साथ यह फिल्म - एक एक्शन-थ्रिलर - #AkhikRavi चंद्रन द्वारा निर्देशित होगी, शूटिंग जून 2024 में शुरू होगा... #पोंगल 2025 रिलीज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Cold Play Last Concert: क्रिस मार्टिन ने कॉन्सर्ट के आखिरी दिन गाया 'वंदे मातरम', खुशी से सबकी आंखों में आए आँसू
YRKKH Spoiler 27 January: कियारा के लिए अभीर से रिश्ता तोड़ेगी चारु, अभिरा-अरमान के रिश्ते में दीवार बनेगा रूप
बहुत हुआ 'पठान', 'जवान' अब असली 'किंग' बनकर आएंगे शाहरुख खान, बातों-बातों में बता डाल डायरेक्टर का नाम
Sky Force Box Office Day 3: गणतंत्र दिवस पर 'स्काई फोर्स' ने काटा बॉक्स ऑफिस पर गदर, कमाई में आया जबरदस्त उछाल
Bigg Boss 18: गलती से भी इस शो में कदम नहीं रखेंगी Shilpa Shirodkar, वजह जान लगेगा झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited