Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ

Allu Arjun Arrest: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जमानत पर बाहर आ गए हैं। अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अपने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर लौट आए हैं। पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की दुखद मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Allu Arjun reacts after getting bail in Pushpa 2 stampede death

Allu Arjun reacts after getting bail in Pushpa 2 stampede death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Allu Arjun Arrest: पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म, पुष्पा 2: द रूल को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि उनकी फिल्म की रिलीज के साथ ही एक दुखद घटना ने एक्टर की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। जिस वजह से एक महिला की दुखद मौत हो गई। इसी मामले में बीते दिन एक्टर को गिरफ्तार किया गया था, एक रात जेल में बिताने के बाद अब अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। . अभिनेता कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह अपने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर लौट आए हैं। जैसे ही वह अपनी लग्जरी कार से बाहर निकले, उन्होंने हाथ जोड़कर वहां खड़े फैंस का अभिवादन किया और उनसे हाथ भी मिलाया। यह भी पढ़ें- India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'

बेल पर बाहर आने के बाद क्या बोले अल्लू अर्जुन?

पहली बार इस घटना के बारे में बोलते हुए, अल्लू अर्जुन ने इसे 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए खेद व्यक्त किया है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं सभी को धन्यवाद देता हूं, यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी, जो कुछ भी हुआ हमें बेहद खेद है, हम परिवार के साथ हैं। ऐसा कभी किसी के साथ नहीं हुआ, मैं हर तरह से परिवार का सपोर्ट करने के लिए मौजूद हूं, मैं सभी का आभारी हूं।'

इसी के साथ ही एक्टर ने आगे कहा, 'मैं कानून में विश्वास करता हूं, यह परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। मैं सभी को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं यहां सिर्फ आपके प्यार की वजह से हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited