यश की 'KGF 2' के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ने में Allu Arjun की 'Pushpa 2' को याद आएगी नानी !! महामारी के बाद बेचे थे इतने करोड़ टिकट्स
Is Pushpa 2 Surpass this record of KGF 2: यह बात कहनी गलत नहीं होगी कि कोरोना महामारी के बाद यश की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अभिनेता यश की 'केजीएफ 2' के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं?
Is Pushpa 2 surpass this record of KGF 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) को लेकर लोगों के अंदर एक अलग ही हाइप बनी हुई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैन्स 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग के ओपन होने का इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स अपनी पलकें बिछाए बैठे हैं। अब चर्चा इस बात को हो रही है कि क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' उस धांसू रिकॉर्ड के आसपास भी पहुंच पाएगी, जिसे साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 2' में बनाया था? कोरोना महामारी के बाद यश की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) ने भारत में 5 करोड़ टिकिट्स बेची थीं। ऐसे में अब अल्लू अर्जुन के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना इतना आसान नहीं होगा।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने X अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए बताया कि महामारी के बाद भी यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' ने भारत में 5 करोड़ से ज्यादा टिकट्स बेची थीं। अब ऐसे में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस रिकॉर्ड को तोड़कर इस एलीट क्लब में शामिल हो पाएगी। लोगों को कहना है कि 'केजीएफ 2' के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ने में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर 'पुष्पा 2' को एड़ी चोटी तक का जोर लगाना पड़ेगा।
सुकुमार के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर रश्मिका मंदाना को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा जाएगा। फिल्म में फहाद फासिल भी विलेन की भूमिका में हैं। 'पुष्पा 2' की टक्कर पहले विक्की कौशल की 'छावा' से होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज को आगे पुश कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited