Vettaiyan के सेट से सामने आईं रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की तस्वीरें, 33 साल बाद दोनों सुपरस्टार साथ करेंगे काम

रजनीकांत ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म वेट्टयैन की रिलीज डेट का ऐलान किया था। ये फिल्म इस साल अक्टूबर महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म के सेट से दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। फोटो में दोनों साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

Amitabh Bachchan And Rajinikanth (credit Pic: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'वेट्टैयन' (Vettaiyan) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। दोनों सुपरस्टार साथ में इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट से रजनीकांत और अमिताभ की तस्वीरें सामने आई हैं। सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल फोटो में दोनों सुपरस्टार साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी फोटो में दोनों साथ में खड़े हुए हैं।

दोनों ने साथ में 33 साल पहले 'हम' मूवी में काम किया था। 'वेट्टैयन' से अमिताभ बच्चन तमिल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

End Of Feed