Allu Arjun संग अपनी बराबरी सुन नाराज हुए अमिताभ बच्चन? कहा-'मेरी तुलना उनसे मत करो'
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 के कारण चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। हाल ही में बिग बी ने अल्लू अर्जुन को लेकर कुछ बातें कही है साथ ही अल्लू अर्जुन संग अपनी तुलना करने पर भी कुछ कहा है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।
Amitabh Bachchan
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 के कारण चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस में नोटों की बारिश कर रही है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन को लेकर कुछ बातें कही है। साथ ही बिग बी खुद की तुलना अल्लू अर्जुन के साथ नहीं करवाना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने क्या कहा है।
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड में एक महिला ने अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन को अपने फेवरेट स्टार बताया। इस बात को सुनकर बिग भी काफी ज्यादा खुश हो गए। इस दौरान बिग बी ने कहा कि- अल्लू अर्जुन एक अविश्वसनीय टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं। उन्हें जो पहचान मिली है, वह पूरी तरह से योग्य है। मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं। हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है और अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो आपको इसे देखना चाहिए। लेकिन मेरी तुलना उनसे मत करो।"
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन को अपने जीवन और करियर में एक प्रेरणा बताया था। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन ने कहा था- अमिताभ बच्चन एक ऐसे आदर्श इंसान हैं, जिन्हें वह हमेशा से अपना प्रेरणा मानते रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए अल्लू अर्जुन की तारीफ की थी। बिग बी ने कहा था-अल्लू अर्जुन जी आपके दयालु शब्दों से बहुत विनम्र हूं। आप मुझे उससे कहीं अधिक देते हैं जिसका मैं हकदार हूं। हम सभी आपके काम और प्रतिभा के बहुत बड़े फैन हैं। आप हम सभी को प्रेरित करते रहें। आपकी सफलता के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Pushpa 2 Box Office Day 22: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने तीसरे हफ्ते में कमाए 100 करोड़ रुपये, देखें कलेक्शन
Manmohan Singh के निधन से टूटे Chiranjeevi सहित साउथ के ये सितारे, कहा-'उनसे मिली प्रेरणा संजो कर रखेंगे'
'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' के लिए करण जौहर से कार्तिक आर्यन ने वसूली मुंहमांगी रकम !! आंकड़े जान खुल जाएंगी आखें
Dr. Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौत की खबर सुनकर रोया बॉलीवुड, सनी देओल-मनोज बाजपेयी समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि
Anupam Kher ने वीडियो शेयर कर दी Manmohan Singh को नम आंखों से अंतिम विदाई, कहा-'उनके साथ इतना समय बिताया...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited