अमिताभ बच्चन ने बांधे अल्लू अर्जुन की तारीफों के पुल, कहा- 'मैं बहुत बड़े फैन हूं...'

05 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई कर रही है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने क्या कहा है।

Allu arjun

Allu arjun

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सदी के बादशाह को सभी पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन की बातों से सभी प्रेरण लेते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया की वो साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के बड़े फैन हैं। बता दें 05 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन के बारे में क्या कहा है।

काम और एक्टिंग के बहुत बड़े फैन

अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए बोलें-'अल्लू अर्जुन आपके दयालु शब्दों से बहुत विनम्र हूं। आपने मुझे उससे अधिक दिया है जितना मैं डिजर्व करता हूं। हम सभी आपके काम और एक्टिंग के बहुत बड़े फैन हैं। आप हम सभी को प्रेरित करते रहें .. आपके लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं लगातार सफलता।

बिग बी ने ये तारीफ एक वीडियो देखने के बाद की है। बता दें इस वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान अल्लू से पूछा गया- बॉलीवुड का कौन सा एक्टर है जो आपको इंस्पायर करता है? इस सवाल पर बिना ज्यादा समय लगाए अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया और कहा-"मुझे सबसे ज्यादा अमिताभ जी इंस्पायर करते हैं। मैं अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करता हूं। मैं बचपन से ही उनकी फिल्मे देखता था। मैं अमिताभ जी का बड़ा फैन हूं।' अमिताभ बच्चन के फैंस ने पुष्पाराज की इन बातों को बहुत पसंद किए थे।

कितनी हुई फिल्म की कमाई

'पुष्पा 2: द रूल' ने चार दिन में 500 करोड़ रुपये आंकड़ा पार कर 529.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की धांसू कमाई देखकर मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी बहुत खुश हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited