पुष्पा 2 के खूंखार विलेन भंवर सिंह शेखावत को इस एक्टर ने बताया 'स्वार्थी', यूजर्स ने कहा-'ईर्ष्या नहीं करने का'

Fahadh Faasil: पुष्पा 2 के खूंखार विलेन भंवर सिंह शेखावत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा2 के लिए चर्चा में बने हुए है, साउथ के एक्टर उनपर निशाना साधा रहे हैं और उन्हे मतलबी बता रहे है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस एक्टर का साथ दे रहे हैं।

Fahadh Faasil

Fahadh Faasil

Fahadh Faasil: पुष्पा 2 के खूंखार विलेन भंवर सिंह शेखावत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा2 के लिए चर्चा में बने हुए है, लेकिन रिलीज के पहले ही साउथ के एक्टर उनपर निशाना साधा रहे हैं और उन्हे मतलबी बता रहे है। आइए जानते हैं कि मामला क्या है।

30 जून को एएमएमए की वार्षिक सभा की बैठक की हुई थी। इस बैठक में कई फेमस मलयालम सितारे शामिल हुए थे। जिसमें मोहनलाल से लेकर सिद्दीकी शामिल थे, लेकिन इस बैठक में फहाद शामिल नहीं हुए थे। बैठक के बाद अभिनेता अनूप चंद्रन के कुछ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसपर वो फहाद पर निशाना साध रहे हैं। मलयालम अभिनेता और कॉमेडियन अनूप चंद्रन फहाद फासिल के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में आए।

शादी में शामिल हुए लेकिन बैठक में नहीं

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अनूप ने फहाद के लिए कुछ अजीब शब्दों का प्रयोग किया है जे फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। अनूप ने उन पर और उनकी पत्नी पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया है, उन्होंने कोच्चि में होने के बावजूद बैठक में उपस्थित ना होने के लिए आवेशम अभिनेता की भी आलोचना की।अनूप ने कहा- "फहाद एक ज्यादा वेतन पाने वाले अभिनेता हैं, लेकिन वह और उनकी पत्नी कोच्चि में होने के बावजूद एएमएमए की बैठक में शामिल नहीं हुए। वे मीरा नंदन की शादी में शामिल हुए, लेकिन आम सभा की बैठक में शामिल नहीं हुए।"इसके बाद अनूप ने फहाद पर हमला करते हुए कहा कि वह सारा पैसा अपने पास रखना चाहता है। "एएमएमए का लक्ष्य सभी को एक साथ लाना और एकता में काम करना है, लेकिन फहाद इसका पालन नहीं करता है।"

यूजर्स ने निकाली भड़ास

अनूप के बयान के वायरल होने के बाद फैंस भड़ास निकाल रहे हैं। कई नेटिजन्स ने कहा इसी तरह की राय व्यक्त करना वो भी किसी की परिस्थितियों को पूरी तरह से समझे बिना उस पर आरोप लगाना गलत है। कई नेटिजन्स ने अनूप द्वारा फहाद को जानबूझकर निशाना बनाए जाने की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि दुलकर सलमान , निविन पॉली और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे अन्य युवा मलयालम सितारे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। तो अकेले फहाद को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? एक यूजर्स ने कहा-इसमें ईर्ष्या करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited