सूर्या की फिल्म से एआर रहमान का कटा पत्ता! म्यूजिक कंपोजर लेने वाले है करियर में ब्रेक?

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों बहुत चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थी कि एआर रहमान अपने काम से ब्रेक ले सकते हैं। हालाँकि, उनकी बेटी खतीजा ने इस तरह की अटकलों को तुरंत खारिज कर दिया था।अब ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्या की आने वाली फिल्म से एआर रहमान का पत्ता साफ हो गया है।

suriya 44

suriya 44

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों बहुत चर्चा में है। एआर रहमान और उनकी पत्नी पिछले दिनों तलाक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। अब ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्या की आने वाली फिल्म से एआर रहमान का पत्ता साफ हो गया है और उनकी जगह किसी और म्यूजिक कंपोजर को ले लिया गया है। इस खबर से कई फैंस निराशा हुए हैं, क्योंकि वे एआर रहमान और सूर्या के जादुई सहयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,आइए जानते हैं वो कौन हें जिन्हें एआर रहमान की जगह कास्ट किया गया है।

लंबे समय से ऐसी अफवाहें थी कि एआर रहमान को सूर्या की फिल्म में बतौर म्यूजिक कंपोजर कास्ट किया गया है, लेकिन अब ऐसी अफवाहें है कि उन्हें अब रिप्लेस कर दिया गया है। हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्ट रिलीज किया है, जिससे साफ हो गया है कि इस फिल्म में साई अभयंकर नए म्यूजिक कंपोजर हैं। अभी तक एआर रहमान ने इस बारे में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थी कि एआर रहमान अपने काम से ब्रेक ले सकते हैं। हालाँकि, उनकी बेटी खतीजा ने इस तरह की अटकलों को तुरंत खारिज कर दिया था।

काची सेरा से मिली साई अभयंकर को पहचान

साई अभयंकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। साई एक यंग सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। बता दें साई अभयंकर सिंगर्स टिप्पू और हरिनी के बेटे हैं। साई अभयंकर का काची सेरा काफी ज्यादा वायरल हुआ था। उनका ये गाना सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाला तमिल गाना भी बन चुका है।

ये भी पढ़ें: धनुष को मिली तीसरी हॉलीवुड फिल्म? सिडनी स्वीनी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे धनुष!

Pushpa 2: अनबन की खबरों के बीच Chiranjeevi ने पुष्पा 2 की सफलता का मनाया जश्न, अल्लू अर्जुन संग जमकर वायरल हुई तस्वीरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited