जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”

अल्लू अर्जुन इन दिनों काफी ज़्यादा चर्चा में है। हाल ही में एक्टर को जेल से रिहा किया गया है। हाल ही में एएनआई से बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, "हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा।

allu arjun

अल्लू अर्जुन इन दिनों काफी ज़्यादा चर्चा में है। हाल ही में एक्टर को जेल से रिहा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 04 दिसंबर के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में बड़ा हादसा हो गया था इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी साथ ही उनका बेटा बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ़्तार कर लिया था अब जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने बड़ा बयान दिया है।

हाल ही में एएनआई से बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, "हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा। मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आकस्मिक था... मैं पिछले 20 वर्षों से उसी थिएटर में जा रहा हूं, और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं। इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ…"

कब हुई एक्टर की रिहाई

13 दिसंबर की सुबह एक्टर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन को शनिवार सुबह यानी 14 दिसंबर करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। बता दें अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह गैर जमानती धारा है। अल्लू के निजी बॉडीगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाल ही में अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा-2 में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

End Of Feed