शादी करते ही Keerthy Suresh ने फिल्मी इंडस्ट्री को बोल दिया बाय-बाय? करियर के पीक पर तोड़ा एक्टिंग से नाता!

कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को अपने 15 साल पुराने प्यार के रिश्ते को शादी में बदल दिया है। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर को गोवा में शादी रचाई थी। अब शादी के बाद ऐसी अफवाहें है कि एक्ट्रेस अपने फिल्मी इंडस्ट्री से ब्रेक लेने वाली है। एक्ट्रेस जल्द ही बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं।

Keerthy Suresh

कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को अपने 15 साल पुराने प्यार के रिश्ते को शादी में बदल दिया है। अपने शादी के बाद से ही एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति एंटनी थाटिल के साथ अपनी शादी की तस्वीरों सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। इन तसवीरों को फैन्स ने खूब पसंद किया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन के साथ बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं। अब ऐसी ख़बरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है कि एक्ट्रेस फिल्मी करियर को अलविदा बोल देंगी।

सोशल मीडिया में ये खबरें अब आग की तरह फैल रही है। ये खबरे इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि कीर्ति सुरेश के पास अभी सिर्फ दो फिल्में है जिसमें रिवॉल्वर रीटा और कन्निवेदी शामिल है। अब ऐसी अफवाहें है कि एक्ट्रेस ने अभी तक इन दोनों फिल्मों के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है। कीर्ति सुरेश ने अभी तक इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।

दो रीति-रिवीज में रचाई थी शादी

बता दें कीर्ति ने अपने हाई-स्कूल लवर एंटनी थाटिल से गोवा के सेंट रेजिस रिसॉर्ट में शादी रचाई थी। कपल ने दो रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। बता दें एक्ट्रेस ने हिंदू के साथ-साथ ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। कीर्ति और एंटनी की शादी में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों सहित फिल्मी स्टार भी शामिल हुए थे। एक्ट्रेस की शादी में थलपति विजय, तृषा कृष्णन, एटली और उनकी पत्नी प्रिया, कल्याणी प्रियदर्शन और कई अन्य लोग शादी में शामिल हुए थे।

End Of Feed