72 की उम्र में Mammootty ने पूरी की दिव्यांग फैन की इच्छा, गिफ्टेड शर्ट पहनकर पूरा किया वादा
ममूटी ने अपने फैन जेसफर का दिल जीत लिया है। एक्टर ने अपने दिव्यांग फैन से उपहार के रूप में मिली खूबसूरत शर्ट पहनने का वादा किया था। आइए जानते हैं कौन है वो फैन जिसका एक्टर ने वादा पूरा किया है।
Mammootty
ममूटी ने अपने फैन जेसफर का दिल जीत लिया है। एक्टर ने हाल ही में उनके द्वारा डिजाइन की गई शर्ट पहनकर एक इवेंट में भाग लिया। एक्टर ने अपने दिव्यांग फैन से उपहार के रूप में मिली खूबसूरत शर्ट पहनने का वादा किया था। आइए जानते हैं कौन है वो फैन जिसका एक्टर ने वादा पूरा किया है।
ममूटी को शर्ट पहना देखकर मलप्पुरम के रहने वाले जेसफर कोट्टाकुन्नू की खुशी का ठिकाना नहीं है, जब दिग्गज अभिनेता ममूटी ने उन्हें उनके द्वारा डिजाइन की गई एक खास शर्ट पहना तो उन्हें काफी खुशी हुई। फैन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित है। जिस कारण जेसफर की गर्दन के नीचे लकवा मार दिया है, लेकिन उसने इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उसने अपने दांतों के बीच पेंटब्रश पकड़कर एक खूबसूरत शर्ट बनाई। जेसफर ने यह शर्ट अपने फेवरेट एक्टर ममूटी को गिफ्ट दी थी। जेसफर को लगा था कि शायद एक्टर भूल गए होंगे, लेकिन जेसफर तब हैरान रह गए जब उन्होंने ममूटी को वह शर्ट पहने देखा जिसे उन्होंने इडियन चंदू के गाने के लॉन्च के दौरान गिफ्ट की थी।
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
ममूटी से मिलना जेसफर का सबसे बड़ा सपना था। एके ग्रुप के सीईओ एके मुस्तफा ने उनकी मुलाकात की व्यवस्था की। जेसफर ने ममूटी को कुछ खास उपहार देने के लिए शर्ट डिजाइन की। शर्ट के अलावा, जेसफर ने एक्टर को एक पेंटिंग भी उपहार में दिया था, जिसे उन्होंने खुद बनाया था। ममूटी जी5 की एंथोलॉजी सीरीज मनोरथंगल में नजर आएंगे। यह सीरीज एमटी वासुदेवन नायर की कहानियों पर आधारित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Baby John Opening Day Box Office Prediction: 'पुष्पा 2' का खेल खत्म करेगी 'बेबी जॉन'! जाने कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी वरुण की फिल्म?
Tripti Dimri और Sam Merchant इंगलैंड में गुजार रहे हसीन पल! इन फोटोज ने खोल दिए सारे राज
Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी अमल सुफिया संग कोजी हुए दुलकर सलमान, शेयर की तस्वीरें
एक्स पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी होते ही मुरझा गया Samantha Ruth Prabhu का चेहरा! वायरल तस्वीर में उदास दिखीं एक्ट्रेस
'अब शाहरुख खान की फिल्मों के गाने वैसे नहीं होते...' सिंगर अभिजीत भट्टाचार्जी ने कहा- 'हम एक दूसरे के लिए बने हैं...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited