Salman Khan की फिल्म के लिए एटली कुमार ने की सेकंड लीड की तलाश शुरू, साउथ सुपरस्टार से हो रही बात

Salman Khan Next With Atlee Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने एक नई एक्शन फिल्म के लिए साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्देशक एटली कुमार संग हाथ मिलाया है। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अब मेकर्स एक साउथ सुपरस्टार को कास्ट करने का मन बना रहे हैं।

Atlee Kumar and Salman Khan

Salman Khan Next With Atlee Kumar: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने नई फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग 18 जून से शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादास द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के अलावा अब सलमान खान ने एक और धांसू एक्शन फिल्म के लिए साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्देशक एटली कुमार संग हाथ मिलाया है। इस हाई-बजट एक्शन फिल्म में दो हीरो नजर आएंगे। मेकर्स ने सलमान खान के इस नए प्रोजेक्ट के लिए साउथ इंडस्ट्री के किसी सुपरस्टार से बात की जा रही है।

पिंकविला के अनुसार सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक फीचर फिल्म के संबंध में सलमान खान और एटली के बीच चर्चा की पुष्टि करते हैं। कथित तौर पर यह जोड़ी इस प्रोजेक्ट के लिए आपस में मेलजोल बढ़ा रही है। पोर्टल से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया कि यह एक ऐसा सब्जेक्ट है जो सलमान खान और एटली कुमार की खूबियों से एकदम मेल खाता है। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने मंजूरी दे दी है और एटली ने भी स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

अफवाहें थी कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ रणवीर सिंह दिखाई देंगे लेकिन ये खबरें झूठ हैं। मेकर्स साउथ के किसी बड़े एक्टर को सलमान खान के अपोजिट कास्ट करने की प्लानिंग में हैं। मेकर्स इस फिल्म को पैन-इंडिया बनाने की फिराक में लगे हुए हैं। सलमान खान से पहले एटली कुमार ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' पर काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आए थे।

End Of Feed