बालचंद्र मेनन ने मलयालम एक्ट्रेस को 17 साल की उम्र में जबरदस्ती दिखाया था ऐडल्ट वीडियो? मीनू ने लगाएं कई बड़े आरोप

मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने हाल ही में मॉलीवुड में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक एक्टर पर बड़ा आरोप लगाया है कि एक्टर ने उन्हें एक कमरे में बैठाकर जबरदस्ती ऐडल्ट वीडियो दिखाया है। मीनू मुनीर ने बताया जब ये चीज हुई थी तो वो रूम में अकेली नहीं थी। वह कमरे में कुछ और लोग भी मौजूद थे।

Balachandra Menon

Balachandra Menon

मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने हाल ही में मॉलीवुड में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है। बता दें एक्ट्रेस ने एक्टर और डायरेक्टर बालचंद्र मेनन पर कई बड़े आरोप लगाए है। एक्ट्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है कि एक्टर ने उन्हें एक कमरे में बैठाकर जबरदस्ती ऐडल्ट वीडियो दिखाया है।

मीनू मुनीर ने बताया जब ये चीज हुई थी तो वो रूम में अकेली नहीं थी। वह कमरे में कुछ और लोग भी मौजूद थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उस कमरे में तीन लड़कियां भी मौजूद थी। एक्ट्रेस ने कहा वो रूम से बाहर जाना चाहती थी, लेकिन एक्टर ने उन्हें जबरदस्ती वहां बैठने के लिए मजबूर किया। बता दें एक्ट्रेस के साथ ये पहला मामला नहीं इसके पहले एक्ट्रेस ने जयसूर्या पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इस बात की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।

समझौता करने के लिए कई ऑफर

इस मामले में अधिक बात करते हुए मुनीर ने बताया था कि उनका सिनेमा जगत से मोहभंग हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया था कि कई लोगों ने उन्हें समझौता करने के लिए कई प्रकार के ऑफर भी दिए थे। एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें काफी कॉल आते हैं। कुछ लोगों ने उन्हें पैसे भी ऑफर किए थे, लेकिन एक्ट्रेस लालच में नहीं आईं और बिना जाने वाले नंबर के कॉल्स उठाना बंद कर दी थी।

एडावेला बाबू हुए थे गिरफ्तार

बता दें मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने इसके पहले एडावेला बाबू के खिलाफ भी कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद एसआईटी के अधिकारियों ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया था। एक्टर की गिरफ्तारी ने काफी सुर्खियां बटोर थी, लेकिन कुछ दिनों बाद एक्टर को इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited