Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Barroz Leaked Online: मोहनलाल की फिल्म 'बैरोज' रिलीज के कुछ दिनों बाद ही पाइरेसी का शिकार हो गई है। बता दें ये फिल्म मोहनलाल के लिए बहुत खास थी, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन भी मोहनलाल ने किया था। रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये फिल्म एचडी में कई प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है।
Barroz
Barroz Leaked Online: मोहनलाल की फिल्म 'बैरोज' रिलीज के कुछ दिनों बाद ही पाइरेसी का शिकार हो गई है। बता दें ये फिल्म मोहनलाल के लिए बहुत खास थी क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन भी मोहनलाल ने किया था। बैरोज क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद भी कर रहे थे।
मोहनलाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'बैरोज'के ऑनलाइन लीक होने के बाद टीम के साथ-साथ फैंस को भी झटका लगा है। इस फिल्म को लोग मिला-जुला रिएक्शन दे रहे थे, लेकिन रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये फिल्म एचडी में कई प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मोहनलाल की बैरोज एचडी वर्जन तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में पायरेसी वेबसाइटों पर लीक हुई है, जिसके बाद मेकर्स को बड़ा नुकसान हुआ है। मोहनलाल की फिल्म से पहले मार्को और सूक्ष्मदर्शिनी की भी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थीं।
केवल आप ही इसे रोक सकते हैं
फिल्म ऑनलाइन लीक होने के बाद मार्को के एक्टर उन्नी मुकुंदन ने पोस्ट शेयर कर फैंस से निवेदन किया था। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-'कृपया पायरेटेड फिल्में मत देखें। हम हेल्पलेस हैं। केवल आप ही इसे रोक सकते हैं। फिल्मों को ऑनलाइन ना देखकर/डाउनलोड करके का ना देखें ये मेरी रिक्वेस्ट है।
मलयालम इंडस्ट्री की तरफ से यह पहला प्रयास
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोहनलाल ने कहा था कि-"मैंने मलयालम इंडस्ट्री की तरफ से यह पहला प्रयास किया है क्योंकि इस तरीके से केवल यही फिल्म बनाई जा सकती है। वरना हम अब सभी फिल्मों का रीमेक बनाते हैं। हाल ही में ओटीटी के बाद जब हम एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को देते हैं, तो हमें इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में करना पड़ता है। हालांकि, हम उन्हें थीऐट्रिक्ली रूप से रिलीज नहीं करते हैं क्योंकि डिस्ट्रीब्यूशन प्रक्रिया बहुत बड़ी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
राहुल गांधी के लिए 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगी कंगना रनौत, गांधी परिवार को सच से रूबरू करवाएगी बॉलीवुड की 'क्वीन'!
Irrfan Khan ने मरने से पहले पूरा नहीं कर पाया ये सपना, पत्नी Sutapa ने 5 साल बाद बताई पूरी सच्चाई
YRKKH Spoiler 7 January: खत्म नहीं हो रही अरमान और अभिरा के बीच दूरियां, अभीर के लिए पिघला चारु का दिल
Tom Holland -Zendaya ने चोरी-छिपे रचाई सगाई! The Spider Man कपल को मिलीं दुनियाभर से बधाई
Gaurav Khanna का बेस्वाद खाना हलक से नीचे नहीं उतार पाईं फराह खान, लोग बोले- 'करवा ली बेइज्जती'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited