Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक

Barroz Leaked Online: मोहनलाल की फिल्म 'बैरोज' रिलीज के कुछ दिनों बाद ही पाइरेसी का शिकार हो गई है। बता दें ये फिल्म मोहनलाल के लिए बहुत खास थी, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन भी मोहनलाल ने किया था। रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये फिल्म एचडी में कई प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है।

Barroz

Barroz Leaked Online: मोहनलाल की फिल्म 'बैरोज' रिलीज के कुछ दिनों बाद ही पाइरेसी का शिकार हो गई है। बता दें ये फिल्म मोहनलाल के लिए बहुत खास थी क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन भी मोहनलाल ने किया था। बैरोज क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद भी कर रहे थे।

मोहनलाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'बैरोज'के ऑनलाइन लीक होने के बाद टीम के साथ-साथ फैंस को भी झटका लगा है। इस फिल्म को लोग मिला-जुला रिएक्शन दे रहे थे, लेकिन रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये फिल्म एचडी में कई प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मोहनलाल की बैरोज एचडी वर्जन तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में पायरेसी वेबसाइटों पर लीक हुई है, जिसके बाद मेकर्स को बड़ा नुकसान हुआ है। मोहनलाल की फिल्म से पहले मार्को और सूक्ष्मदर्शिनी की भी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थीं।

केवल आप ही इसे रोक सकते हैं

फिल्म ऑनलाइन लीक होने के बाद मार्को के एक्टर उन्नी मुकुंदन ने पोस्ट शेयर कर फैंस से निवेदन किया था। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-'कृपया पायरेटेड फिल्में मत देखें। हम हेल्पलेस हैं। केवल आप ही इसे रोक सकते हैं। फिल्मों को ऑनलाइन ना देखकर/डाउनलोड करके का ना देखें ये मेरी रिक्वेस्ट है।

End Of Feed