फिल्म ‘रामायण’ में सीता का रोल निभाने से पहले साई पल्लवी ने लिया मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद, कहा- 'ईश्वर के होने का हुआ आभास'
Sai Pallavi In Varanasi: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में साई पल्लवी धर्मानगरी काशी पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक फोटो में एक्ट्रेस माथे पर टीका, गले में फूलों की माला पहने माता अन्नपूर्णा के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।
Sai Pallavi
Sai Pallavi In Varanasi: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस मां सीता का रोल निभाने वाली है। मां सीता बनने से पहले एक्ट्रेस धर्मानगरी काशी पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान साई पल्लवी काशी के दशास्वमेध घाट स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल हुई।
हाल ही में सोशल मीडिया पर साई पल्लवी की कई तस्वीरे वायरल हो रही है। एक फोटो में एक्ट्रेस माथे पर टीका, गले में फूलों की माला पहने माता अन्नपूर्णा के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। साई पल्लवी की सादगी भरी फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं एक फोटो में एक्ट्रेस काशी के दशास्वमेध घाट स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होते हुए नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।
ईश्वर के होने का हुआ आभास
मां गंगा की आरती में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस ने बताया-"हमें काशी में ईश्वर के होने का आभास हुआ है। गंगा आरती मेरे लिए एक यादगार पल है। इसके बाद उन्होंने घाट पर मौजूद अपने कुछ फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराई। बता दें, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैल रही थी कि नितेश तिवारी की रामायण में सीता का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस ने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है। जिसके बाद साई पल्लवी ने इन बातों को अफवाह बताया था और साफ तौर पर इनका खंडन किया था। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस नॉन वेज का सेवन करती भी नहीं हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अफवाहों पर रिएक्ट किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Shyam Benegal Death: नहीं रहे भारतीय सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Love & War: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव एंड वॉर में हुई Orry की एंट्री, जानिए किस रोल में आएंगे नजर
Gaana Recap 2024: म्यूजिक ऐप गाना पर इन सॉन्ग ने मचाया धमाल, देखें लिस्ट
Rahul Vaidya से मुंह फेरे हुए हैं Virat Kohli, इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर ने कर रखा है बिग बॉस स्टार को ब्लॉक
Vanvaas Box Office Day 3: नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा को दर्शकों ने दिया वनवास, देखें पहले वीकेंड के आंकड़े
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited