Devara ट्रेलर रिलीज से पहले JR NTR ने की एनिमल डायरेक्टर Sandeep Vanga से मुलाकात, फैंस ने कहा- 'बड़ा होगा धमाल'
जूनियर एनटीआर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। एक्टर ने खुलासा किया था कि 10 सितंबर को उनकी आने वाली फिल्म देवरा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अब एक्टर ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Sandeep Vanga
जूनियर एनटीआर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। एक्टर ने खुलासा किया था कि 10 सितंबर को उनकी आने वाली फिल्म देवरा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। वही ट्रेलर रिलीज के पहले एक्टर ने अब एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
बता दें जूनियर एनटीआर की ये फिल्म 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म को कोरटाला शिवा ने निर्देशित किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एक्टर एक मेगा इवेंट में ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मुबंई पहुंचे हैं। वही उन्होंने एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की।
एक्टर और डायरेक्टर की इनफॉर्मल मुलाकात
ऐसा कहा जा रहा है कि ये एक्टर और डायरेक्टर की इनफॉर्मल मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात ने हलचल बहुत बढ़ा दी है। ऐसा कहा जा रहा अब दोनों की कोई फिल्म आने वाली है। वही आपको बता दें कि वांगा और एनटीआर दोनों एक-दूसरे के काम का बहुत ही ज्यादा सम्मान करते हैं। संदीप रेड्डी वांगा अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल की सफलता के बाद भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक बन गए हैं। अब इस मुकालात को देखकर कयास लगाने शुरू हो गए हैं। फैंस पहले तो देवरा के ट्रेलर और फिल्म का इतंजार कर रहे हैं।
ये सितारे भी आएंगे नजर
रिपोर्ट के अनुसार संदीप रेड्डी वांगा एनटीआर जूनियर की देवरा को देखने के लिए भी उत्सुक हैं, जिसमें जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माता संग जूनियर एनटीआर को देखकर फैंस को उम्मीद है कि एक्टर की जल्द ही निर्माता के साथ कुछ बड़ी फिल्म आने वाली है। इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited