Kalki 2898 AD की रिलीज से पहले ही दीपिका पादुकोण पर नाराज हुए फैंस, उठा रहे ये बड़े सवाल

‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की हीट फिल्म में से एक है, जो बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। इस कारण फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD

‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की हीट फिल्म में से एक है, जो बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर सकती है। इस फिल्म में फैंस प्रभास के साथ दीपिका को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। इस कारण फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

हाल ही में इस फिल्म का प्रमोशन हैदराबाद में हुआ, लेकिन इवेंट के बाद फैंस दीपीका पर ज्यादा नाराज हो रहे हैं। वहीं इस इवेंट में प्रभास का कार Bujji का पहला लुक रिवील हुआ। फैंस की नाराजगी इस कारण है कि इस इवेंट में प्रभास के अलावा कोई भी स्टार कास्ट ‘कल्कि 2898 एडी’ के इवेंट में नजर नहीं आया।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

दीपिका पादुकोण भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। वहीं दीपिका पादुकोण इस समय अपना प्रेगनेंसी टाइम एंजॉय कर रही हैं। प्रभास की 'कल्की 2898 एडी' 27 जून को थियेटर में रिलीज होने वाली है।

फैंस उठा रहे सवाल

नाग अश्विन फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। प्रभास के फैंस दीपिका पादुकोण से बेहद नाराज हैं। रिपोर्ट के अनुसार फैंस दीपिका पादुकोण से नाराज हैं क्योंकि वह सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही हैं। टीम लगातार प्रयास कर रही है कि फिल्म का प्रमोशन किया जाए। हालांकि, दीपिका पादुकोण ने अब तक कोई पोस्ट नहीं साझा किया है, जिसके कारण सभी सवाल उठा रहे हैं।

बड़े स्तर पर होगा प्रमोशन

दीपिका पादुकोण वर्तमान में कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में, उन्हें इस फिल्म के प्रमोशन में नहीं दिखाया जा रहा है। हालांकि, पूरी तरह से फिल्म का प्रमोशन इवेंट अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हालांकि, दीपिका पादुकोण ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है। जल्द ही फिल्म को बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited