War 2 की रिलीज से पहले लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं Jr NTR, बच्चों संग खेल रहे गेम्स
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ छूट्टियां बिता रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। ये जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक्टर लंदन के हाइड पार्क में हैं।
Jr NTR
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ छूट्टियां बिता रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और अपने बच्चों भार्गव राम और अभय राम के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं।
बता दें इस समय जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ लंदन में हैं। ये जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक्टर लंदन के हाइड पार्क में हैं। वीडियो में जूनियर एनटीआर को हाइड पार्क के विंटर वंडरलैंड में अपने परिवार के साथ कार्निवल की सवारी का आनंद लेते देखा जा सकता है। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कार्निवल की सवारी के अलावा जूनियर एनटीआर अपने बेटों के साथ गेम खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पूरा परिवार बहुत खुश नजर आ रहा है। एक्टर कार्निवल में खरीदारी और खिलौने खरीदते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
जूनियर एनटीआर अपनी बेस्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर 'देवरा पार्ट 1' में नजर आए थे। जिसमें जान्हवी कपूर भी लीड रोल में दिखाई दी थी। इस फिल्म को कोरटाला शिवा ने बनाया था। अब जल्द ही जूनियर एनटीआर अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एनटीआर के अलावा ऋतिक रोशन भी नजर आने वाले हैं। वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर निर्देशक नेल्सन की फिल्म में नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने इस फिल्म के लिए हां कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
2000 करोड़ कमाएगी यश की Toxic, एक्टर ने 20th Century Fox संग बनाया जबरदस्त प्लान
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने हवाई जहाज से लगाई छलांग, हवा में सेलीब्रेट की सगाई की 2nd एनिवर्सरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मानसिकता से थक गए हैं अनुराग कश्यप, कहा मुंबई छोड़कर जा रहा हूं.....
कबीर बहिया संग दुबई में न्यू ईयर मना रही है कृति सेनन, लाइव म्यूजिक पर थिरक रहे हैं कपल
Bigg Boss 18 से निकलते ही करण वीर मेहरा के खिलाफ FIR करेंगी सारा अरफीन खान, बोलीं- ये ख्याल मन में आया...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited