Ranjith पर बंगाली एक्ट्रेस ने लगाए कई बड़े आरोप, केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा!
फिल्म निर्माता रंजीत पर हाल ही में एक बंगाली अभिनेत्री ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। जिसके बाद से साउथ जगत में खलबली मच गई है। हर कोई पीछे की सच्चाई जानना चाहता है। इतने बड़े आरोप लगने के बाद लोग रंजीत से केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Ranjith
फिल्म निर्माता रंजीत पर हाल ही में एक बंगाली अभिनेत्री ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। जिसके बाद से साउथ जगत में खलबली मच गई है। हर कोई पीछे की सच्चाई जानना चाहता है। इतने बड़े आरोप लगने के बाद लोग रंजीत से केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। ऐसी अफवाहें है कि रंजीत जल्द ही इस पद से इस्तीफा दे देंगे।
श्रीलेखा मित्रा ने लगाए आरोप
बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने फिल्म निर्माता रंजीत पर गलत तरीक से छुने का आरोप लगाया है। बता दें श्रीलेखा मित्रा का कहना है कि वह 2009 में एक प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए रंजीत से मिली थीं। तो रंजीत ने उन्हें फ्लैट पर मिलने के बाद एक अंधेरे कमरे में बुलाया था। साथ ही उनकी बिना अनुमति को छुए थे। रंजीत ने आरोपों से इनकार किया है।
रंजीत ने आरोपों से किया इनकार
रंजीत का कहना है कि वह एक्ट्रेस ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनकी भूमिका को मैंने अस्वीकार किया क्योंकि उनका प्रदर्शन पसंद नहीं आया। रंजीत का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह अदालत में उनसे लड़ने के लिए तैयार हैं।
हेमा रिपोर्ट से हुए चौंकाने वाले खुलासे
हेमा आयोग की रिपोर्ट में इंडस्ट्री के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि बड़े पदों पर बैठे पुरुष शोषण करते हैं और काम के बदले में सिर्फ यौन संबंध बनाना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited