बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार हुई Hema का वायरल हुआ बयान, कहा- मैंने पार्टी से आकर बिरयानी ......

Hema Viral Video : हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट होने के दौरान जब उनसे इस मामले के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि- "मैंने कोई गलती नहीं की है ये लोग जानबूझकर मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Hema Viral Video on Bengaluru Rave Party

Hema Viral Video : बेंगलुरु रेव पार्टी की घटना में शामिल होने और ड्रग लेने के मामले में उन्हें कल गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब हेमा का कुछ दिन पुराना बयान सामने आया है जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही है वह सिर्फ वहां जन्मदिन मनाने गई थी उन्होंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

अभिनेत्री हेमा ( Hema) को सोमवार को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट होने के दौरान जब उनसे इस मामले के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि- "मैंने कोई गलती नहीं की है ये लोग जानबूझकर मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं। मैं केक काटने के बाद पार्टी से बाहर आई थी और मैंने कोई ड्रग्स भी नहीं लिया है।" हेमा परेशान दिख रही हैं, लेकिन फिर भी वह मीडिया के सवालों से बचती नजर आई । उन्होंने कहा कि पार्टी से वापस आने के बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने घर पर बिरयानी बनाई और उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर दिया था । हालांकि, कई लोग हैरान हैं कि उन्होंने वह दूसरा वीडियो क्यों जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद के पास अपने फार्महाउस में थीं, लेकिन बेंगलुरु वाले फार्म हाउस में नहीं। पुलिस स्टेशन में बुर्का पहनकर आने के बाद हेमा को उसे उतारने के लिए कहा गया और उनसे पूछताछ की गई।

पुलिस के अनुसार, हेमा की ड्रग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उन पर कई चीजों के बारे में गलत जानकारी देकर जांच को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है । अब देखना यह है कि बेंगलुरु पुलिस आने वाले दिनों में क्या खुलासा करती है, क्योंकि उन्होंने हेमा को हिरासत में ले लिया है।

End Of Feed