राजामौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म पर आया बड़ा अपडेट, राम चरण ने खोली बड़ी पोल
राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के कारण चर्चा में बने हुए हैं। फैंस उनकी फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। हाल ही में इवेंट के दौरान रामचरण ने राजामौली की आने वाली फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
SSMB 29
राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के कारण चर्चा में बने हुए हैं। फैंस उनकी फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में इवेंट के दौरान राम चरण ने राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। आइए जानते हैं गेम चेंजर एक्टर ने क्या कहा है।
गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एसएस राजामौली से इवेंट में एक फैन ने महेश बाबू के साथ उनकी अगली फिल्म SSMB29 के बारे में कोई अपडेट शेयर करने के लिए कहा। इस बात का उत्तर राजामौली नहीं बल्कि रामचरण ने दिया। इस दौरान रामचरण ने कहा-"जब तक कोविड जैसी कोई घटना दोबारा नहीं होती, तब तक तनाव की कोई जरूरत नहीं है। फिल्म लगभग डेढ़ साल में रिलीज हो जाएगी।"
कब रिलीज होंगे दोनों पार्ट
हाल ही में राजामौली ने SSMB29 के लिए पूजा सेरेमनी रखी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। बता दें प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू के साथ मुख्य रोल निभा सकती हैं। महेश बाबू की इस फिल्म को केएल नारायण प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार राजामौली की ये एक्शन एडवेंचर दो पार्ट में रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि SSMB29 का पहला पार्ट 2027 में रिलीज होगा जबकि दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज हो जाएगा। वहीं एसएस राजामौली ने पृथ्वीराज सुकुमार को विलेन के रोल के लिए फाइनल कर लिया है। हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार इस बिग बजट फिल्म के कुछ सीन विशाखापट्टनम के बोर्रा गुफाओं में शूट होने वाले हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited