Pawan Kalyan की 'Hari Hara Veera Mallu' हुई पोस्टपोन, Bobby Deol ने किया बड़ा खुलासा
Hari Hara Veera Mallu Being Delayed: 90 के दशक के जाने-माने एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में कन्फर्म करते हुए बताया कि उनकी अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' को बीच में ही रोक दिया गया है। अभिनेता है कि पवन कल्याण के व्यस्त होने की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया है।
Bobby Deol and Pawan Kalyan
Hari Hara Veera Mallu Being Delayed: बॉलीवुड में धाक जमाने के बाद अब एक्टर्स ने साउथ इंडस्ट्री में बन रही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है। बीते कुछ सालों में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, संजय दत्त और आलिया भट्ट जैसे कई एक्टर्स पैन-इंडिया मूवीज का हिस्सा रहे हैं। काफी समय पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) को साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की नई फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) ऑफर हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल को अहम भूमिका में देखा जाना था लेकिन ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक फिल्म को मेकर्स ने रोक दिया है। इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने किया है।संबंधित खबरें
फिल्मीबीट से बात करते हुए बॉबी देओल ने साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर सूर्या (Suriya) की फिल्म 'कंगुवा' में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया। दूसरी ओर अभिनेता ने कहा कि पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' को रोक दिया गया है। अभिनेता ने बताया, 'पवन सिंह के कई चीजों में व्यस्त होने के कारण फिल्म को रोक दिया गया है। इसलिए मुझे अभी तक यह नहीं पता है कि मैं कब इस फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा।' इस समय बॉबी देओल कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर नए-नए चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे हैं।संबंधित खबरें
बॉबी देओल को इस समय रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में देखा जा रहा है। इस फिल्म में बॉबी देओल का केवल 15 मिनट का रोल है लेकिन वो रणबीर कपूर पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म ने दुनिया भर 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited