नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर, लगा झील पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण का आरोप
नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चल गया है। बता दें एक्टर का ये कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद के माधापुर इलाके में है। हाल ही में एक्टर ने ‘एक्स’ पर कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए पोस्ट किया है और मदद के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
nagarjuna
साउथ एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी बेटे नागा चैतन्य की सगाई करके खुशी से झूम रहे थे। अब वो दूसरे कारणों से चर्चा का विषय बन गए हैं। बता दें नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चल गया है। बता दें एक्टर का ये कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद के माधापुर इलाके में है। हाल ही में एक्टर ने ‘एक्स’ पर कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए पोस्ट किया है और मदद के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिपोर्ट के अनुसार हाईकोर्ट ने कन्वेंशन के खिलाफ कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या पोस्ट किया है।
क्या है मामला
बता दें नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर को लोग शादी समारोह और कॉर्पोरेट इवेंट के लिए यूज करते हैं। एक्टर की यहां जमीन हैदराबाद थुम्मिडीकुंटा झील के एफटीएल में अतिक्रमित भूमि है, जिस कारण ये विवाद शुरू हुआ बता दें एक्टर की प्रॉपर्टी को राज्य सरकार द्वारा नवगठित संगठन, हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण (HYDRA) ने जमींदोज किया है। नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर जिस जमीन पर बना है वो एफटीएल जोन में आता है। बता दें एक्टर का कन्वेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला है, जिसका तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण था। कन्वेंशन का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल (FTL) के दायरे में था। सेंटर की 2 एकड़ जमीन झील के बफर जोन के दायरे में आती है। जिस कारण ये कार्रवाई हुई।
एक इंच भी जमीन पर अतिक्रमण नहीं
हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट में लिखा है- कन्वेंशन के मामले में अवैध तरीके से की गई तोड़फोड़ से मैं बहुत दुखी हूं। जो आदेशों और कोर्ट केस के विपरीत है। मैंने अपनी श्रेष्ठता को डिफेंड करने के लिए कुछ तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखने और यह बताने के लिए कि हमने कानून का उल्लंघन करने वाला कोई भी कार्य नहीं किया है, मैंने यह बयान जारी करना उचित समझा। यह भूमि पट्टा भूमि है, और टैंक की एक इंच भी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया गया है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited