नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर, लगा झील पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण का आरोप

नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चल गया है। बता दें एक्टर का ये कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद के माधापुर इलाके में है। हाल ही में एक्टर ने ‘एक्स’ पर कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए पोस्ट किया है और मदद के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

nagarjuna

साउथ एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी बेटे नागा चैतन्य की सगाई करके खुशी से झूम रहे थे। अब वो दूसरे कारणों से चर्चा का विषय बन गए हैं। बता दें नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चल गया है। बता दें एक्टर का ये कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद के माधापुर इलाके में है। हाल ही में एक्टर ने ‘एक्स’ पर कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए पोस्ट किया है और मदद के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिपोर्ट के अनुसार हाईकोर्ट ने कन्वेंशन के खिलाफ कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या पोस्ट किया है।
क्या है मामला
बता दें नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर को लोग शादी समारोह और कॉर्पोरेट इवेंट के लिए यूज करते हैं। एक्टर की यहां जमीन हैदराबाद थुम्मिडीकुंटा झील के एफटीएल में अतिक्रमित भूमि है, जिस कारण ये विवाद शुरू हुआ बता दें एक्टर की प्रॉपर्टी को राज्य सरकार द्वारा नवगठित संगठन, हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण (HYDRA) ने जमींदोज किया है। नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर जिस जमीन पर बना है वो एफटीएल जोन में आता है। बता दें एक्टर का कन्वेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला है, जिसका तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण था। कन्वेंशन का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल (FTL) के दायरे में था। सेंटर की 2 एकड़ जमीन झील के बफर जोन के दायरे में आती है। जिस कारण ये कार्रवाई हुई।
एक इंच भी जमीन पर अतिक्रमण नहीं
End Of Feed