Captain Miller Twitter Review: धनुष की एंट्री पर थिएटर में जमकर बजी सीटियां, पहले हाफ ने जीता दर्शकों का दिल

Captain Miller Twitter Review: धनुष (Dhanus) की फिल्म कैप्टन मिलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में धनुष की जबरदस्त एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस फिल्म को लेकर ट्विटर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आइए बिना देर किए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म।

captain miller

Captain Miller (credit pic: instagram)

Captain Miller Twitter Review: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कैप्टन मिलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन अरुण माथेश्वरन ने किया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ था। फिल्म में धनुष के साथ शिव राजकुमार, सुदीप किशन समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। कैप्टन मिलर के साथ साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है। आइए बिना देर किए जानते हैं दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स था।

ये भी पढ़ें- Mission chapter 1 Review: बाप-बेटी की कहानी पर आधारित है फिल्म, अरुण विजय का एक्शन करेगा इंप्रेस

फिल्म में धनुष के धमाकेदार एक्शन सीन पर दर्शकों ने जमकर सीटियां बजाई। फिल्म में धनुष की एंट्री और उनके जबरदस्त डायलॉग पर फैंस ने हारा दिल। फिल्म की कहानी और इंटरवल सीक्वेंस को बेस्ट पार्ट बताया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, फिल्म का फर्स्ट हाफ शानदार रहा। दूसरे यूजर ने लिखा, धनुष के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंसमें से एक हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, फिल्म का फर्स्ट हाफ सबसे शानदार है।

फिल्म को मिला दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स

कैप्टन मिलर पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी 1930 के दशक पर आधारित है। फिल्म की कहानी विद्रोही नेता के इर्दगिर्द घूमती है। तमिल फिल्म कैप्टन मिलर को सत्य ज्योति फिल्म्स ने बनाया है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश ने दिया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। कैप्टन मिलर के साथ बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस भी रिलीज हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited