Chiranjeevi के सम्मान में शानदार पार्टी, बहू Upasana ने दिखाई ससुर की केट काटते हुए तस्वीरें

Chiranjeevi Family Host Party : रविवार की शाम सितारों से भरी महफ़िल ने पार्टी में शिरकत की और मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ पार्टी की। इस मौके को उपासना ने अपने कैमरे में कैद किया जिसकी तस्वीरें आज सामने आई हैं।

Chiranjeevi Family Host Party

Chiranjeevi Family Host Party : साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी( Chiranjeevi) को भारत के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। 24 जनवरी को उन्हें यह सम्मान मिला जिसके बाद परिवार से लेकर रिश्तेदारों तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। उनकी पुत्रवधू उपासना ( Upasana) ने उनके लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया था। रविवार की शाम सितारों से भरी महफ़िल ने पार्टी में शिरकत की और चिरंजीवी के साथ पार्टी की। इस मौके को उपासना ने अपने कैमरे में कैद किया जिसकी तस्वीरें आज सामने आई हैं।

संबंधित खबरें

रविवार शाम को उपासना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर समारोह की कई सारी प्यारी तस्वीरें साझा की हैं । उन्होंने इसे एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया जिसमें लिखा था, “माँ और पिताजी द्वारा आयोजित मामाया के पद्म विभूषण पुरस्कार का जश्न मनाने के लिए एक अविस्मरणीय शाम। घर पर हमारे सम्मानित मुख्यमंत्री की उपस्थिति सम्मान की बात थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed