बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मारने को तैयार Chiyaan Vikram, फिल्म 'तंगलान' को मिला U/A सर्टिफिकेट

चियां विक्रम की तंगलान का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देश भर में जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। ट्रेलर ने सिनेमा लवर्स को दीवाना बना दिया है।विक्रम स्टारर पैन इंडियन फिल्म तंगलान को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।

Chiyaan Vikram

Chiyaan Vikram

चियां विक्रम की तंगलान का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देश भर में जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। ट्रेलर ने सिनेमा लवर्स को दीवाना बना दिया है। इस फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। हाल की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब सेंसरशिप की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। विक्रम स्टारर पैन इंडियन फिल्म तंगलान को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।

बता दें चियां विक्रम की तंगलान 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदे है। कल्कि के बाद तंगलान ऐसा कहा जा रहा है ये फिल्म कमाई में सबसे छक्के छूड़ाएंगी। स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस, तंगलान, कोलार गोल्ड फील्ड के इतिहास पर आधारित असल कहानी है। तंगलान इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें चियान विक्रम, मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु और अन्य कलाकार शामिल हैं।

कौन-कौन से एक्टर्स आएंगे नजर

इस फिल्म को बी. रंजीत ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे पा. रंजीत, के. ई. ज्ञानवेल राजा, ज्योति देशपांडे और जी. धनंजयन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। वहीं, फिल्म के म्यूजिक को जी. वी. प्रकाश कुमार द्वारा कंपोज किया गया है। 'तंगलान' को पहले जनवरी 2024 में रिलीज होने की बात आ रही थी। लेकिन फिर किन्ही वजहों से मेकर्स ने इसकी रिलीज को टाल दिया। बाद में ये खबर आई कि निर्माताओं ने नई रिलीज डेट 15 अगस्त तय कर ली है। फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited