Coolie VS War 2: रजनीकांत से पंगा लेने की बड़ी गलती कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दोनों में किस फिल्म में घास डालेंगे दर्शक
Coolie VS War 2: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक है। फैंस इन दोनों ही फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसी अफवाहें है कि दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की एक्शन फिल्म कुली की शूटिंग 70% तक पूरी हो चुकी है।
Coolie VS War 2
Coolie VS War 2: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक है। फैंस इन दोनों ही फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों ही फिल्मों में बड़े सुपरस्टार नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी की वॉर 2 में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। वहीं अब ऐसी अफवाहें हैं कि इस फिल्म की टक्कर रजनीकांत की फिल्म कुली से होने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की एक्शन फिल्म कुली की शूटिंग 70% तक पूरी हो चुकी है। बाकी शूटिंग इस महीने अगले शेड्यूल में की जाएगी, जो 13 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान भी कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। लगभग 3 दशकों के बाद रजनीकांत के साथ आमिर खान काम करने वाले हैं।
टल गई कुली की रिलीज डेट
फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुली को 2025 की गर्मियों में रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज में कुछ बदलाव हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अब स्वतंत्रता दिवस के दौरान अगस्त में रिलीज होगी। रिपोर्ट सच हुई थी तो कुली यशराज फिल्म्स की वॉर 2 से टकराएगी। वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बता दें ये फिल्म एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
ये सितारे आएंगे नजर
कुली में रजनीकांत के साथ सौबिन शाहिर, नागार्जुन, श्रुति हसन, सत्यराज और निम्मा उपेंद्र भी नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में आमिर खान का एक कैमियो भी है। वही वॉर 2 में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Anupama: प्रेम की दादी बन राही का जीना दुश्वार करेगी ये हसीना, अनुपमा के सिर पर भी करेगी तांडव
'मोटी चमड़ी बना लो, नहीं तो इंडस्ट्री मार देगी' मौत से पहले मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत को समझाई थी बड़ी बात
Game Changer Advance Booking: राम चरण की गेम चेंजर का ठंडा है माहौल, कहीं थिएटर्स से खेल ना खत्म कर दें ऑडियंस!
Game Changer-Fateh नहीं पैदा कर पा रही हैं दर्शकों में उत्साह, Emergency भी नहीं पलट पाएगी बॉक्स ऑफिस की किस्मत
कियारा आडवाणी ने स्त्री 2 के मेकर्स से मिलाया हाथ, 'शक्ति शालिनी' के लिए लॉक हुई एक्ट्रेस !!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited