पुष्पा 2 की उल्टी गिनती शुरू, 75 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है बड़ा तूफान
पुष्पा 2: द रूल" के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है -"75 दिन बाकी हैं पुष्पा राज के रूल के लिए। उनका रूल भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय लिखेगा।
Pushpa 2
पुष्पा 2: द रूल' को लेकर एक्साइटमेंट तेजी से बढ़ती जा रही है। फिल्म के जबरदस्त टीजर, फर्स्ट सॉन्ग 'पुष्पा पुष्पा' और सेकंड सॉन्ग 'द कपल सॉन्ग' ने सभी दर्शकों को थ्रिल कर दिया है। इस तरह से फैंस से लेकर दर्शक तक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर इस एक्साइटमेंट के बीच, मेकर्स ने रिलीज को लेकर उल्टी गिनती शुरू कर दी है। इस तरह से पुष्पराज के रूल की शुरुआत के साथ ही "पुष्पा 2: द रूल" को बड़े पर्दे पर आने में अब बस 75 दिन बाकी हैं।
75 दिन बाकी
"पुष्पा 2: द रूल" के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है -"75 दिन बाकी हैं पुष्पा राज के रूल के लिए। उनका रूल भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय लिखेगा। #Pushpa2TheRule 15 अगस्त को दुनिया भर रिलीज होगी। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा के लिए एक नया अध्याय लिखेगी। दूसरे यूजर ने लिखा-75 दिनों बाद आएगा तूफान। तीसरे ने लिखा-लोग बड़े धमाके के लिए तैयार हो जाओ। चौथे ने लिखा-पुष्पा जब आएगा नया रिकॉर्ड बनाकर जाएगा। अब फैंस को बस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। फैंस इस फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहता हैं।
ये सितारे आएंगे नजर
"पुष्पा 2: द रूल" 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited