Samantha Ruth Prabhu के EX जेठ राणा दग्गुबाती के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज, तोड़फोड़ से जुड़ा है मामला

समांथा रुथ प्रभु के साथ अब साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राणा दग्गुबाती के परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आइए जानते है कि किस मामले में राणा दग्गुबाती के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu

समांथा रुथ प्रभु के साथ अब साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राणा दग्गुबाती के परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें वेंकटेश दग्गुबाती उनके भतीजे राणा दग्गुबाती और उनके परिवार के सदस्यों पर कई बड़े आरोप लगे हैं। जिसके बाद उनके परिवार के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। आइए विस्तार से जानते हैं कि मामला क्या है।

रिपोर्ट के अनुसार उनके परिवार के ऊपर फिल्मनगर में एक होटल को नुकसान पहुंचाने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार दग्गुबाती परिवार ने उन्हें पट्टे पर दी गई जमीन से जबरन बेदखल करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 448 (अवैध प्रवेश), 452 (किसी घर में चोट, हमला या अनुचित रोकथाम के उद्देश्य से प्रवेश), 458 (रात के समय घर में चोरी या जबरन प्रवेश) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार दग्गुबाती परिवार ने फिल्मसिटी में अपनी संपत्ति एक बिजनसमैन को पट्टे पर दी थी। जिसपर वो शख्स डेक्कन किचन नामक होटल चला रहे थे। हालांकि, दग्गुबाती परिवार और नंद कुमार के बीच पट्टा समझौते पर विवाद पैदा हो गया, जिससे कानूनी विवाद हो गया।

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

बता देंं वेंकटेश दग्गुबाती साल 2024 में फिल्म 'सैंधव' में दिखाई दिए थे। वहीं एक्टर जल्द ही संक्रांतिकी वस्तुनाम में नजर आएंगे। वहीं राणा दग्गुबाती ने अभी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। वह 2024 में रजनीकांत स्टारर 'वेट्टियान' में नजर आए थे। अभी उनका अमेजन प्राइम पर 'द राणा दग्गुबाती शो' आता है, जिसमें फिल्में सितारे शामिल होते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited