Daaku Maharaaj Twitter Review: बॉबी देओल ने विलेन बन फिर उड़ाया गर्दा, फैंस ने कहा-' Urvashi Rautela की परफॉर्मेंस...'
Daaku Maharaaj Twitter Review: नंदमुरी बालकृष्ण की एक्शन फिल्म डाकू महाराज आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ भी नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद फैंस क्या रिव्यू क्या है।
Daaku Maharaaj
Daaku Maharaaj Twitter Review: नंदमुरी बालकृष्ण की एक्शन फिल्म डाकू महाराज आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें इस फिल्म को बॉबी कोली ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ भी नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद फैंस क्या रिव्यू दे रहे हैं।
नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने शानदार एक्टिंग और बेस्ट डांस परफॉर्मेंस ने दिल जीत लिया है। एक्टर के डांस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर उर्वशी रौतेला के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने कहा-"बधाई हो! यह फिल्म आपकी कड़ी मेहनत और प्रयास को दर्शाती है, जो इसे सफल बनाने के लिए आपने किया है। दूसरे ने लिखा-NBK एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।
तालियों की गड़गड़ाहट
नंदमुरी बालकृष्ण की एक्शन फिल्म डाकू महाराज देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-दुनिया भर में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ संक्रांति ब्लॉकबस्टर डाकू महाराज धूम मचा रही है। वहीं दूसरे यूजर ने इसे पावर-पैक बताया। तीसरे यूजर ने थमन के बैकग्राउंड स्कोर और चार्ट-टॉपिंग म्यूजिक को शानदार बताया। अब इस फिल्म की टक्कर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से हो रही है।
ये सितारे आ रहे हैं नजर
यह फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट है। बॉबी देओल और नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा इस फिल्म में चांदनी चौधरी, ऋषि, नितिन मेहता, शाइन टॉम चाको, पोसानी कृष्णा मुरली भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
बाप की सलाह पर नहीं चलता आमिर खान का बेटा, एक्टर ने कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर लगती है.....
Fateh Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन सिमटने लगी सोनू सूद की फिल्म, कमाई देख फूलने लगीं मेकर्स की सांसे!
Game Changer Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन डगमगाने लगी राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म, हुई इतनी कमाई
YRKKH Spoiler 12 January: अभिरा के मुंह पर तलाक के कागज मारेगा अरमान, आग में झोंक देगा शादीशुदा जिंदगी
Rashmika Mandanna ने दिखाया टूटे पैर का हाल, सिकंदर और थामा के डायरेक्टर से मांगी माफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited