Dacoit: Shruti Haasan को रिप्लेस कर मोटी फीस वसूल रही हैं Mrunal Thakur? कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

Dacoit: अदिवी शेष की डकैत से एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें मुणाल का पहला पूरा लुक दिखाई दे रहा है। फैंस इस पोस्टर को बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से की अदिवी शेष की डकैत के लिए मृणाल ठाकुर ने कितने रुपये चार्ज किए हैं।

Dacoit

Dacoit: मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में अदिवी शेष की डकैत से एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें मुणाल का पहला पूरा लुक दिखाई दे रहा है। फैंस इस पोस्टर को बहुत पसंद कर रहे हैं। पहली ऐसी अफवाहें थी कि इस फिल्म में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन नजर आने वाली है, लेकिन पोस्टर देखने के बाद साफ हो गया है कि मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को रिप्लेस कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर ने कितने रुपये चार्ज किए हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए मृणाल ने 2.5 करोड़ रुपये की मोटी फीस चार्ज की है। इस फिल्म में एक्ट्रेस गुस्सा से भरा हुआ रोल निभाने वाली है। बता दें 17 दिसंबर को भी फिल्म डकैत से एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें अदिवी सेश के साथ एक एक्ट्रेस नजर आ रही थी, जिसमें सिर्फ एक्ट्रेस की आंखें नजर आ रही थी, लेकिन काली आंखों से ही पता चल रहा था कि वो एक्ट्रेस मृणाल हैं। अब मेकर्स ने एक्ट्रेस का पूरा लुक रिवील किया है।

मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर

आज यानी 21 दिसंबर को एक पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "हमारे #DACOIT AdiviSesh को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके खास दिन पर, हम उनसे मिलवाते हैं जिसने उन्हें धोखा दिया। उनका प्यार। उनका दुश्मन Mrunal Thakur का स्वागत है।"

End Of Feed