तिरुपति मंदिर में भगदड़ के कारण कैंसिल हुआ डाकू महाराज का प्री-रिलीज इवेंट, फैंस ने कहा-'बहुत बढ़िया निर्णय...'
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें मंदिर में भगदड़ मच गई थी, जिस कारण 6 लोगों की मौत हो गई वहीं हादसे में 40 लोग घायल हो गए। इस हादसे को देखते हुए डाकू महाराज की टीम ने हाल ही में होने वाले इवेंट को कैंसिल कर दिया है।

Daku Maharaj pre-release
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें मंदिर में भगदड़ मच गई थी, जिस कारण 6 लोगों की मौत हो गई वहीं हादसे में 40 लोग घायल हो गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी फिल्म डाकू महाराज का प्री-रिलीज इवेंट कैंसिल कर दिया है।
बता दें नंदमुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डाकू महाराज के कारण चर्चा में बने हुए हैं। फैंस बेस्रबी से उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस फिल्म को बॉबी कोली निर्देशित कर रहे हैं। ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बता दें टीम ने रिलीज से पहले इस फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज इवेंट रखा था। जो आज यानी 9 जनवरी को आंध्र प्रदेश के अयप्पा स्वामी मंदिर के पास आयोजित होने वाला था, लेकिन तिरुपति मंदिर में हुई दुखद घटना के बाद मेकर्स ने इस इवेंट को कैंसिल कर दिया है।
इवेंट को आगे बढ़ाना उचित नहीं
इस एक्शन के बाद फैंस डाकू महाराज की टीम की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही इसे बहुत बढ़िया निर्णय बता रहे हैं। हाल ही में एक पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा-"परिस्थितियों को देखते हुए हमें लगता है कि DaakuMaharaaj प्री रिलीज इवेंट को आगे बढ़ाना उचित नहीं है। भारी मन और लोगों की भक्ति और भावनाओं के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ, हमने आज के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है। हम इस कठिन समय के दौरान आपकी समझ और समर्थन की आशा करते हैं।
ये भी पढ़ें: OG Teaser: फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, पवन कल्याण की फिल्म ओजी का टीजर इस दिन होगा रिलीज
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Anupama Promo: धर्म संकट में फंसी अनुपमा और राही, राघव और मोहित के लिए होगा अब अपनों से युद्ध

सिकंदर का ट्रेलर देखने के लिए इसलिए राजी हुए थे सलीम खान, सलमान खान का गर्व से फूल गया सीना

Anupama के इस कलाकार को दी गई शो छोड़ने की धमकी, कहा 'एक महिला मुझे बार-बार...'

EXCLUSIVE: सिकंदर में कास्ट करने से पहले रश्मिका को बिल्कुल नहीं जानते थे सलमान खान, इंस्टाग्राम पर देखी थी रील

ऋतिक रोशन ने बेटे रेहान के 19 वें बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट, एक्स वाइफ सुजैन ने यूं किया रिएक्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited