Deepika Padukone मैटरनिटी लीव के कारण कल्कि पार्ट 2 में नहीं आएंगी नजर? सामने आया रिप्लेस करने वाला दावा

प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस में भी दमदार कमाई कर रही है। अब पहला पार्ट देखने के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण नजर नहीं नजर आने वाली है।

Deepika Padukone

Deepika Padukone

Deepika Padukone: कल्कि को रिलीज हुए करीब 16 दिन हो गए है। इस फिल्म को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस में भी दमदार कमाई कर रही है। अब पहला पार्ट देखने के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही काफी चर्चा कर रहे हैं कि अगर कलि दीपिका पादुकोण यानि सुमति को लेने निकलेगा तो क्या होगा क्या वह सुमति में लाने में सफल होगा या अश्वत्थामा उसे बचा लेंगे।

फिल्म का पहला पार्ट का अंत दिलचस्प मोड़ पर लाकर छोड़ देता है, जिससे पता चलता है कि दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण का अहम रोल होने वाला है। लेकिन अब ऐसी खबर आ रहा है कि दीपिका पादुकोण दूसरे पार्ट में नजर नहीं आने वाली वह मैटरनिटी लीव है। आइए जानते हैं क्या है मामला।

दीपिका होगी रिप्लेस

पहली पार्ट की सफलता देखने के बाद नाग अश्विन इस पार्ट को जल्द लाने पर विचार कर रहे थे। नाग अश्विन दीपिका की मैटरनिटी लीव का इंतजार करने के लिए तैयार थे। लेकिन कल्कि 2898 एडी की सफलता और इसके सीक्वल की डिमांड को देखते हुए मेकर्स पार्ट 2 में दीपिका को रिप्लेस कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार क्लकि पार्ट 2 की अभी 20-25 दिनों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब देखना होगा कि दूसरी पार्ट में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी की नहीं। इस बात को सुनकर फैंस काफी दुखी हैं। वे नहीं चाहते हैं कि दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया जाए।

कमल हासन और अमिताभ बच्चन के बीच महामुकाबला

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए नाग अश्विन ने कहा था कि सेकेंड पार्ट में कमल हासन और अमिताभ बच्चन के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। इस फिल्म ने अभी तक 1000 करोड़ की कमाई कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited