Devara Advance Booking: देवरा ने एडवांस बुकिंग में ही बना दिया रिकॉर्ड, धड़ल्ले से विदेश में बिक रहे टिकट

Devara Advance Booking: जूनियर एनटीआर की फिल्म ने रिलीज के 9 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग में 1.75 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। बता दें फिल्म ने 45हजार से ज्यादा टिकट बेच लिए है। ये आकंड़े केवल विदेश के हैं। बता दें भारत में अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है।

Devara Advance Booking

Devara Advance Booking

Devara Advance Booking: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा जल्द ही रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की जोड़ी दिखाई देगी। फैंस इस फिल्म के लिए पलके बिछाए बैठे हैं। बता दें ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से जान्हवी कपूर साउथ में डेब्यू कर रही है। इस फिल्म के लिए विदेश में धड़ल्ले से टिकट बिक रही है। आइए जानते हैं कि मेकर्स ने अभी तक विदेश से कितनी कमाई कर ली है।

फिल्म देवरा एडवांस बुकिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़कर पहले ही सुर्खियाँ बटोर रही है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद है कि क्योंकि इस फिल्म से पहली बार जान्हवी कपूर डेब्यू कर रही हैं। जान्हवी कपूर इस फिल्म में पहली बार साउथ स्टार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी जिस कारण फैंस उनको देखने के लिए बेताब हैं।

कितनी हो गई कमाई

जूनियर एनटीआर की फिल्म ने रिलीज के 9 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग में 1.75 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। बता दें फिल्म ने 45हजार से ज्यादा टिकट बेच लिए है। ये आकंड़े केवल विदेश के हैं। बता दें भारत में अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया। ट्रेलर में एक्टर दो रोल में नजर आ रहे थे। वही सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।

सिर्फ वीएफएक्स के लिए इतना बजट

रिपोर्ट्स के अनुसार, देवरा को मेकर्स बड़े बजट में बना रहा हैं। इस फिल्म के सिर्फ VFX के लिए 140 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited