Devara First Review: जूनियर एनटीआर की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल, सैफ ने पर्दे पर की धमाकेदार वापसी

Devara First Review: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' सिनेमाघरों में 27 सितंबर पर रिलीज होगी। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप फिल्म देखने के प्लान बना रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू पढ़ लें।

devara

Devara (credit Pic: Instagram)

Devara First Review: जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा' (Devara) का जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन कोरतला शिवा ने किया है। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी साउथ डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। पहली बार जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को फैंस बड़े पर्दे पर देखेंगे। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये भी पढ़ें- TV की मधुबाला 40 वर्ष की उम्र में पहली बार बनेंगी मां, ग्लैमर का तड़का लगाते हुए फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

देवरा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। देवरा के रिलीज से पहले ही फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने अपना रिव्यू दिया है। उमैर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, जूनियर एनटीआर छा गए हैं। हर सीन में वो शानदार लग रहे हैं। सैफ अली खान ने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। स्क्रीन पर सैफ काफी अच्छे लग रहे हैं। एक्शन सीन्स में उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एवरेज है। लेकिन फिर भी आप आखिरी तक इस फिल्म से जुड़े रहेंगे। ये मांस एंटरटेनमेंट फिल्म है।

क्या है देवरा की कहानी

देवरा में जूनियर एनटीआर का डबल रोल है। देवरा को फिल्म में भगवान की तरह दिखाया गाया है। फिल्म में सैफ ने विलेन भैरा का रोल प्ले किया है। भैरा और देवरा के बीच में समुंदर को लेकर लड़ाई होती है। फिल्म में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसकी छोटी सी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है। वही, फिल्म के एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited