Devara- Part 1: रिलीज से पहले छप्परफाड़ कमाई कर गई Jr NTR की मूवी, करोड़ों में बिके हिंदी राइट्स
Devara: Part 1 Hindi Rights Sold In Huge Amount: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म 'देवरा' की तैयारी में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका अदा करेंगे। खास बात तो यह है कि 'देवरा' के हिंदी वर्जन ने रिलीज से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर डाली है।
करोड़ों में बिके 'देवरा' के राइट्स
Devara: Part 1 Hindi Rights Sold In Huge Amount: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही बड़े पर्दे पर तूफान मचाते नजर आएंगे। जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के खाते में कई बड़ी फिल्में मौजूद हैं, जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। उनकी बिग बजट फिल्मों में से एक 'देवरा: पार्ट 1' (Devara: Part 1) भी है, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि रिलीज से पहले ही 'देवरा: पार्ट 1' के हिंदी वर्जन ने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Singham Again Vs Devara Clash: पुष्पा 2 की जगह लेगी जूनियर एनटीआर की देवरा, सिंघम अगेन से होगी टक्कर!!
दरअसल, 'देवरा: पार्ट 1' (Devara: Part 1) के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स करीब 45 करोड़ रुपये में बिके हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवरा: पार्ट 1' के हिंदी थिएटरिकल राइट्स को एए फिल्म्स द्वारा हासिल किया गया है, साथ ही इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन पेश करेगा। 45 करोड़ रुपये में बिके हिंदी राइट्स से 'देवरा: पार्ट 1' को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि इस कीमत के साथ-साथ 'देवरा: पार्ट 1' पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने का दबाव भी बढ़ गया है।
कब रिलीज होगी जूनियर एनटीआर की 'देवरा: पार्ट 1'
बता दें कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और जाह्नवी कपूर स्टारर 'देवरा: पार्ट 1' (Devara: Part 1) इसी साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अधूरे काम के कारण 'देवरा' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया। वहीं जूनियर एनटीआर की बात करें तो इसके अलावा वह 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे, जिससे जुड़ा उनका और ऋतिक रोशन का लुक भी वायरल हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited